Chandigarh News : वार्ड नंबर 3 के ड्रेनेज सिस्टम की करवाई गई सफाई

0
90
The drainage system of ward number 3 was cleaned
वार्ड नंबर 3 के ड्रेनेज सिस्टम की करवाई गई सफाई के दृश्य

(Chandigarh News) जीरकपुर। जीरकपुर के वार्ड नंबर 3 में आज विभिन्न स्थानों पर ड्रेनेज सिस्टम की साफ सफाई करवाई गई। इस संबंधी बात करते हुए आम आदमी पार्टी की वार्ड नंबर 3 की प्रभारी रविंद्र कौर ने बताया कि आने वाले बरसात के मौसम के मध्य नजर यह साफ सफाई करवाई गई है।

क्योंकि बरसात के दिनों में सीवरेज तथा बारिश के पानी की निकासी के लिए डाले गए अगर साफ न किए जाएं तो ब्लॉक होने से चारों तरफ पानी भर जाता है और पानी की निकासी रुक जाती है। इन्हें बरसात से पहले साफ करवाने से लोगों को जल भराव की समस्या से राहत मिलेगी।

Chandigarh News : मुफ्त मेमोग्राफी तथा स्वास्थ्य जाँच कैंप किया गया आयोजित