Chandigarh News: विवेकानंद जयंती पर मानकटबरा व्यायामशला में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन

0
243
Chandigarh News: पंचकूला जिला के गांव मानकटबरा की व्यायामशाला में आयुष विभाग हरियाणा के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डॉ.राजकुमार ने ग्रामीण अंचल के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग भारत की सबसे पुरानी विधा है। योग आधारित तपस्वी जीवन को अपनाना ऋषि संस्कृति है।
प्राकृति के माध्यम से जो फल व सब्जी पैदा होता है उसे कृषि संस्कृति की संज्ञा दी गई है। स्वामी विवेकानंद का समूचा जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है। उनके जीवन से संबंधित प्रत्येक घटनाक्रम का युवा जीवन के लिए बेहद महत्व है। इस अवसर पर आयुष विभाग के योगाचार्य अरूण आर्य ने ग्रामीण युवाओं व बच्चों को सूर्य नमस्कार करवाते हुए कहा कि आयुष विभाग द्वारा योग आयोग के माध्यम से गांव-गांव योग की अलख जगाने का यह अभियान शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से ग्रामीण अंचल के लोगों को सैकड़ों साल पुरानी विधा के साथ जोड़ा जा रहा है।