Chandigarh News : भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों का गौरवपूर्ण अभिनंदन समारोह

0
90
Proud felicitation ceremony of newly appointed state office bearers of BJP

(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला, की प्रेस प्रभारी रमेशवार गिरी ने जानकारी देते हुए कहा मनीमाजरा में आयोजित इस भव्य बैठक में पार्टी जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी जी की अध्यक्षता में एक समान समारोह किया गया जिसमें प्रदेश के अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा जी और उनकी नव नियुक्ति टीम को मुबारकबाद और उनका सम्मान किया गया और पदाधिकारियों का परिचय कराया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं ने नए पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं और उत्साहभरे नारों से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश नेतृत्व ने संगठन को जमीनी स्तर तक मज़बूत करने, जन-सेवा की गति बढ़ाने और “सेवा, संगठन, संकल्प” के मूल मंत्र को आगे ले जाने का आह्वान किया।

Chandigarh News : स्नो वर्ल्ड: बर्फीले क्षेत्र और सर्दियों की दुनिया में एक अद्भुत अनुभव