Chandigarh News : चंडीगढ़ में हमले की साजिश नाकाम: टाइम बम और RDX लेकर पहुंचे थे आतंकी; टारगेट में था पुलिस थाना, दोनों दबोचे

0
146
Plot to attack Chandigarh failed Terrorists had arrived with time bomb and RDX; Police station was the target, both arrested

(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ को एक बार फिर से दहलाने की साजिश हो रही है। इसी मकदस से आतंकी ग्रुप के दो बदमाश चंडीगढ़ में भारी मात्रा में आरडीएक्स और टाइम बम लेकर पहुंचे थे। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से बड़ी वारदात होने से बच गई है।

चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने आतंकी हैप्पी पसिया के दो बदमशों को किया गिरफ्तार। आरोपियों से भारी मात्रा में हथियार, टाइम बम और आरडीएक्स बरामद हुआ है। क्राइम ब्रांच के एसपी जसबीर सिंह बदमाशों को पकड़ने के लिए इस ऑपरेशन को लीड कर रहे थे। इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह के नेतृत्व में टीम ने दोनों बदमाशों को वारदात से पहले ही दबोच लिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को सेक्टर-39 की जीरी मंडी के पास जंगल एरिया से दबोचा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी चंडीगढ़ में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। हाल ही में आईबी ने चंडीगढ़ पुलिस से इनपुट साझा किया था कि हैप्पी पसिया चंडीगढ़ के साउथ एरिया के थाने को उड़ाने की साजिश रच रहा है। इसके बाद पुलिस ने थानों की सुरक्षा बढ़ा दी थी। बता दें कि अमेरिका में रह रहा मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हैप्पी पासिया को बीते महीने अप्रैल में एफबीआई और अमेरिकी इमीग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट ने गिरफ्तार किया था।

चंडीगढ़ में हो चुका है हैंड ग्रेनेड हमला

9 सितंबर 2024 को चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित कोठी नंबर-575 में हैंड ग्रेनेड हमला हुआ था। एक ऑटो में तीन युवक आए थे, जो कोठी में हैंड ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी भी विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पासिया ने ही ली थी। जिस कोठी पर बम फेंका गया है वह एनआरआई दंपती रमेश मल्होत्रा की है। चंडीगढ़ में यूएस बैठे गैंगस्टर हैप्पी पासिया और पाकिस्तान बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ने एक ग्रेनेड अटैक कराया था।

Chandigarh News : चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पर हमले की चेतावनी:सायरन बजते ही दुकानदारों ने शटर गिराए, 10 तक स्कूल बंद, छुट्टी के दिन भी खुलेगा डीसी दफ्तर