Chandigarh News: नितेश विज बने फेज 2 मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान

0
213
Chandigarh News
Chandigarh News: -मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन फेज 2 की मीटिंग प्रधान विनीत वर्मा की अगुवाई में हुई। जिसमें मार्केट की समस्याओं के हल के लिए विचार किया गया और एसाेसिएशन की नई टीम का चुनाव किया गया।वर्मा की देखरेख में नई टीम का चयन करते हुए नितेश विज को सर्वसमति से मार्केट एसोसिएशन का नया प्रधान चुना गया। इसके अलावा अशोक कुमार को एसोसिएशन का महासचिव नियुक्त किया गया। वहीं पवन कुमार को उपप्रधान, राजविंदर सिंह को ज्वाइंट सचिव, बाल कृष्ण सिंगला को कैशियर और मोहित कुमार व सतीश कुमार को कार्यकारी सदस्य चुना गया। इस मौके नवनियुक्त प्रधान नितेश विज जो कि पिछले कई सालों से लगातार यंगस्टर वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान भी है ने मार्केट के दुकानदारों का धन्यवाद किया। साथ ही कहा कि मार्केट की समस्याओं के हल के लिए हर संभव प्रयास करेगें।