(Chandigarh News) चंडीगढ़। सांसद मनीष तिवारी नें चंडीगढ़ मनीष तिवारी सांसद फंड से मौलिजागरा गाँव में CCTV कैमरा का उद्धघाटन किया।मौलीजागरा गाँव में सी सी टीवी कैमरा उद्धघाटन पर वार्ड-8 के पूर्व सरपंच के.एस.ठाकुर और कांग्रेस प्रधान हरभजन सिंह नें अपनी टीम की तरफ से चंडीगढ़ सांसद और अध्यक्ष को तह दिलों धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मौलिजागरा वार्ड :-8 के मौली पिंड कैमरा उद्धघाटन के समय काफ़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे..इस मौक़े पर मनीष तिवारी नें कहा की कैमरा माताएँ, बहने और बेटियां के सुरक्षा के लिए लगाए गये हैँ कैमरा लगने से एरिया में चोरी और नशा मुक्त रहेगा गाँव इस मौके पर चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच. एस. लक्की और पूर्व सरपंच के.एस.ठाकुर, चंडीगढ़ कांग्रेस कॉलोनी सेल के अध्यक्ष मुकेश राय,सचिव लेखपाल, विनय मिश्रा,वार्ड नंबर 8 प्रधान हरभजन सिंह, सोहन लुबाना, बलवीर सिंह, सुरिंदर ठाकुर, देश राज, शिव कुमार, तुलसी राम, राम दास, प्रमोद कुमार, राज कुमार, सोनू सरपंच, अरविंद ,मुकेश कुमार,जोगिन्दर सिंह ,अन्य सभी मौली पिंड के लोग शामिल हुए।