Chandigarh news: अंधेरे मे खोई मानसिक रुप से बीमार किशोरी पंचकूला पुलिस ने सूरज निकलने से पहले ढूंढ निकाला

0
64
Chandigarh news
Chandigarh news: (आज समाज): पंचकूला के शहरी क्षेत्र से लापता हुई 15 वर्षीय किशोरी को सेक्टर-10 पुलिस चौकी की टीम ने रात भर चले खोज अभियान के बाद सुरक्षित ढूंढ लिया।
जानकारी के अनुसार, किशोरी जिसका मानसिक उपचार चल रहा है, 14 नवंबर की रात लगभग 8 बजे अपनी भाभी के साथ पंचकूला के एक अन्य सेक्टर में गई थी। इसी दौरान वह बिना बताए किसी अज्ञात स्थान पर चली गई। देर रात लगभग 10 बजे परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना सेक्टर-10 चौकी में दर्ज करवाई।
 सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश की अगुवाई में पुलिस टीम ने तुरंत क्षेत्र में  चेकिंग शुरु की और आसपास के इलाकों में लगातार खोज जारी रखी। पुलिस द्वारा पूरी रात सतर्कता और तत्परता के साथ की गई तलाशी के बाद आज सुबह करीब 6 बजे किशोरी को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया गया। अपनी बेटी को सकुशल वापस पाकर परिजनों ने पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई व मानवीय प्रयासों के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।