Chandigarh News: श्री कृष्ण कृपा परिवार द्वारा माघ पूर्णिमा के अवसर पर लेबर चौक

0
198
Chandigarh News
Chandigarh News: पंचकूला। *परमपूज्य गुरुदेव गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज जी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से श्री कृष्ण कृपा परिवार ट्रस्ट द्वारा  आज 12 फरवरी बुधवार को माघ पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सैक्टर 8 निवासी श्रीमति प्रिया मित्तल एवं श्री जानिश मित्तल जी और श्रीमती अनु एवं श्री सुमित जी (NRI) के सहयोग से   लेबर चौक, राजीव कॉलोनी, सेक्टर- 16, पंचकुला में विशाल भंडारा लगाया गया।
श्रीमती प्रिया मित्तल एवं श्री जानिश मित्तल जी ने ये भंडारा अपनी सुपुत्री दिशिता मित्तल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित करवाया। श्री कृष्ण कृपा परिवार उनको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता है।* इस भव्य आयोजन में लगभग 1500 श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। यह भंडारा सुबह 11.15 बजे शुरू किया गया और प्रभु इच्छा  तक  चलता रहा। इस अवसर पर श्री कृष्ण कृपा परिवार की ओर से  परविंदर ढींगरा, धर्मपाल सिंगला, परवीन अग्रवाल, कुसुम गुप्ता, जय राजा गर्ग, मनीष गर्ग, विकास गोयल, नरेश सिंगला, ओ पी पाहवा, कृष्ण गर्ग, नेहा गर्ग, शारदा गुप्ता, राकेश गोयल उपस्थित रहे I