Chandigarh News: भगवान कृष्ण द्वारा इंद्रदेव के मानमर्दन का वृतांत सुनाया कथा व्यास डॉ स्वामी वागीश स्वरूप जी महाराज ने

0
380

चण्डीगढ़ (आज समाज): श्री गोरख नाथ मंदिर, सेक्टर 38-बी में हो रहे श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ सप्ताह में आज कथाव्यास परम पूज्य डॉ स्वामी वागीश स्वरूप जी महराज (काशी) ने आज भगवान कृष्ण द्वारा इंद्रदेव के मानमर्दन का वृतांत सुनाते हुए बताया कि इन्द्र देवता ने अपनी पूजा ना होने पर क्षुब्ध होकर पृथ्वी पर अतिवृष्टि करवा दी जिससे सब तरफ हाहाकार मच गया। तब भगवान कृष्ण ने मेरु पर्वत को अपनी छोटी उँगली पर उठा कर वृज वासियों की रक्षा की व इंद्रदेव को सच्चाई से अवगत कराया। मंदिर सभा के प्रधान मुरारी लाल कौशल व महासचिव रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि सैंकड़ों भक्त पिछले 6 दिन से कथा का आनंद ले रहें हैं। कथा रोजाना सायं 5 बजे से से 8 बजे तक होती है। कथा का समापन 20 जुलाई, शनिवार (चतुर्दशी) को होगा व तदोपरांत रात्रि 8 बजे से अटूट भंडारा बरताया जाएगा।
  • TAGS
  • No tags found for this post.