Chandigarh News: डीपीसी लेवल तक अवैध निर्माण की शिकायत आएगी तो निर्माण को सीधा तोड़ा जाएगा: चरणपाल सिंह

0
173
Chandigarh News

Chandigarh News: शहर में बढ़ रहे अवैध निर्माण कार्यों को रोकने के लिए नगर परिषद के अधिकारी अब सख्ती दिखाने के मूड में है। जिसके चलते नगर परिषद द्वारा निर्देश भी जारी किए गए हैं के शहर में होने अवैध निर्माणकर्ताओं के खिलाफ सीधा एक्शन लिया जाएगा।

निर्देश में यह भी कहा गया है के जो भी अवैध निर्माण डीपीसी लेवल तक होगा उसकी शिकायत आएगी तो उसे बिना नोटिस के तोड़ दिया जाएगा। बता दें के शहर में अवैध निर्माण काफी बड़ी संख्या में हो रहे हैं लोगों द्वारा उनकी शिकायत भी की जा रही है। वहीं लोगों की शिकायत पर नगर परिषद द्वारा कई बिल्डिंगों को सील भी किया गया है।

बावजूद इसके लोग अवैध निर्माण करने से गुरेज नही कर रहे हैं। निर्देश जारी करते हुए नगर परिषद के एमई चरणपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अब सीधा एक्शन लिया जाएगा। जो भी अवैध निर्माण डीपीसी लेवल तक होगा उसे बिना नोटिस के तोड़ दिया जाएगा।

वहीं उन्होंने शहर निवासियों से अपील कि के कोई प्रॉपर्टी खरीदने या बेचते समय पूरी जांच की जाए और कोई भी निर्माण बिना नक्शे के ना किया जाए ताकि शहर में बढ़ रही जाम जैसी समस्या, सीवरेज, पानी तंग गलियों, पार्किंग की समस्या से लोगों को ना झूझना पड़े।

क्योंकि नगर परिषद द्वारा जो भी नक्शा पास किया जाता है उसके सारे माप दंड चैक करने के बाद ही नक्शा पास किया जाता है। इस लिए बिना नक्शे के ना तो कोई निर्माण किया जाए और ना ही कोई प्रॉपर्टी बिना नक्शा पास खरीदी जाए। इस अपील के जरिए नगर परिषद द्वारा लोगों के सहयोग की मांग की जा रही है।