Chandigarh News : पंजाब राजभवन में महाराष्ट्र और गुजरात के स्थापना दिवस का भव्य आयोजन

0
118
Grand celebration of foundation day of Maharashtra and Gujarat at Punjab Raj Bhavan

(Chandigarh News)आज समाज चण्डीगढ़: राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सौहार्द का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए पंजाब राज भवन, चंडीगढ़ में 1 मई 2025 को महाराष्ट्र और गुजरात के स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राज भवन परिसर स्थित गुरु नानक सभागार में आयोजित किया गया, जहाँ भारत की ‘‘विविधता में एकता’’ की भावना को प्रभावशाली रूप से प्रदर्शित किया गया।

इस समारोह का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना और शहर में विभिन्न सांस्कृतिक समूहों के बीच सौहार्द एवं एकता को प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथियों, अधिकारियों तथा मराठी और गुजराती समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया। महाराष्ट्र और गुजरात राज्य के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सभी मराठी और गुजराती भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।

गुजरात के राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सी. पी. राधाकृष्णन का वीडियो संदेश समारोह में प्रस्तुत किया गया, जिसमें इस महत्वपूर्ण अवसर के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त, महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को दर्शाने वाले मनमोहक वीडियो प्रस्तुत किए गए, जिन्हें देखकर उपस्थितजन मंत्रमुग्ध हो उठे। महाराष्ट्र से श्री नीलकंठ एस. अवध, आईएएस, और गुजरात से श्री धर्मेश जीवानी ने अपने-अपने राज्यों की ऐतिहासिक यात्रा, सांस्कृतिक समृद्धि और आर्थिक प्रगति पर विस्तृत एवं ज्ञानवर्धक जानकारी साझा की।

गुजराती डांडिया, राठवा और सिद्दी धमाल तथा महाराष्ट्रीयन लावणी और गोंधल ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और पूरे माहौल को सांस्कृतिक रंगों से भर दिया

शाम का कार्यक्रम उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनजेडसीसी) के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत महाराष्ट्र और गुजरात के पारंपरिक लोकनृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति से सराबोर रहा। गुजराती डांडिया, राठवा और सिद्दी धमाल तथा महाराष्ट्रीयन लावणी और गोंधल ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और पूरे माहौल को सांस्कृतिक रंगों से भर दिया।

इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ पहल के अंतर्गत लगातार सभी राज्यों की विरासत और परंपराओं को उत्सव के रूप में मनाने पर बल देते रहे हैं, और यह समारोह भी उसी भावना का प्रतिबिंब है। उन्होंने आगे कहा कि अन्य राज्यों के स्थापना दिवस मनाकर हम समावेशिता और पारस्परिक सम्मान का वातावरण बना सकते हैं, जो हमारे जैसे विविधतापूर्ण देश के लिए अत्यंत आवश्यक मूल्य हैं। राज्यपाल ने कहा, “देश के सभी राज्यों का स्थापना दिवस पंजाब राज भवन में मनाकर, चंडीगढ़ और पंजाब के लोगों को अन्य राज्यों के इतिहास, परंपराओं और संस्कृति को जानने और समझने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त होता है।

समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में भारत सरकार के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल श्री सत्य पाल जैन, प्रशासक चंडीगढ़ के मुख्य सचिव श्री राजीव वर्मा, चंडीगढ़ की महापौर श्रीमती हरप्रीत कौर बबला, राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री वी.पी. सिंह, चंडीगढ़ के गृह सचिव श्री मंदीप सिंह बराड़, नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, प्रशासक यूटी के विशेष सचिव श्री अभिजीत विजय चौधरी तथा चंडीगढ़ प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

Panchkula News : जातीय हिंसा की चपेट में दलित युवा: स्टेटस लगाने पर पंचकूला बस स्टैंड पर मारपीट, छह पर एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज