Chandigarh News : डेराबस्सी ट्रैफिक पुलिस ने नियमों की उल्लंघना करने पर स्कूली बसों समेत तीस चालान काटे

0
112
Derabassi Traffic Police issued 30 challans including school buses for violating traffic rules

(Chandigarh News) डेराबस्सी। जिला पुलिस के निर्देशों से डेराबस्सी ट्रैफिक पुलिस ने नियमों की उल्लंघना करने पर स्कूली बसों समेत कुल तीस चालान काटे। इस दौरान पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर विभिन्न स्कूल बसों की जांच की गई। जांच के दौरान स्कूल बसों में कैमरे, फायर सिलेंडर, प्राथमिक उपचार बॉक्स आदि की जांच की गई। स्कूल बसों में खामियां पाई गईं, उनके खिलाफ यातायात नियमों के तहत कार्रवाई की गई।

इस जांच का मुख्य उद्देश्य स्कूल बसों के चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। जांच के दौरान स्कूल बस चालकों को निर्देश दिए गए कि वे स्कूल बसों को निर्धारित गति से अधिक न चलाएं। स्कूल बसों की चेकिंग के दौरान ट्रैफिक इंचार्ज जसपाल सिंह ने स्कूली बच्चों से बातचीत करते हुए स्कूली बच्चों से कहा कि अगर आपकी बस का चालक स्कूल बस को ओवर स्पीड या गलत साइड में चलाता है तो आप इसकी जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल या वरिष्ठ अध्यापकों को दें ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो।

अंत में सभी स्कूलों के बस चालकों से कहा गया कि स्कूल बस चलाते समय अपनी यूनिफॉर्म जरूर पहनें, समय-समय पर स्कूल बसों की चेकिंग करवाएं, सभी स्कूल बसों में कंडक्टर या सहायक अवश्य होना चाहिए, सहायक को छोटे बच्चों को संभालने का उचित प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। सभी स्कूल बसों में नियमों के अनुसार प्राथमिक उपचार बॉक्स और अग्निशमन यंत्र अवश्य होना चाहिए।

Chandigarh News : ‘यूज्ड पीईटी बोटल-फ्री पुरी रथ यात्रा 2025’ लॉन्च