Chandigarh News: विदेश भेजने के नाम पर 3 लाख 24 हजार रुपये ठगने के आरोप में मामला दर्ज 

0
296
Chandigarh News
Chandigarh News|डेराबस्सी : पुलिस ने डेराबस्सी मुबारकपुर रोड पर मॉडल टाउन कॉलोनी से विदेश भेजने के नाम पर 3 लाख 24 हजार रुपये ठगने के आरोप में अमित पाल और संतोष शर्मा पत्नी किशोरी लाल निवासी पांडव नगर मयूर विहार फेज 1 पूर्वी दिल्ली के खिलाफ धोखाधड़ी और इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई एक साल बाद 13 दिसंबर 2023 को दीपक कुमार पुत्र मंगत लाल मॉडल टाउन मुबारिकपुर रोड डेराबस्सी द्वारा दी गई शिकायत पर की है। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
 जांच अधिकारी हवलदार रणजीत सिंह ने बताया कि दीपक कुमार ने अपने बयानों में कहा कि संतोष कुमारी उसके पड़ोस में रहती थीं जिसने उसके परिजनों को बताया कि उसका भाई अमित पाल लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। जिसने उसे पत्नी सहित विदेश भेजने का झांसा देकर अलग-अलग रसीदों के माध्यम से 3 लाख 24 हजार रुपये ऐंठ लिए। पैसे लेने के बावजूद दोनों भाई-बहन ने न तो उन्हें विदेश भेजा और न ही उनके पैसे लौटाए। इस शिकायत की जांच के बाद जिला पुलिस प्रमुख के निर्देश पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।