Chandigarh News: धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव बच्चों ने दिया अनेकता में एकता का संदेश 

0
230
Chandigarh News
Chandigarh News | चंडीगढ़:  डीएवी ३९डी स्कूल का वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से टैगोर थिएटर में मनाया गया । इस खास अवसर पर स्कूल के छात्रों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अनेकता में एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी ३९डी के अध्यक्ष श्री एच.आर गंधार जी और श्रीमती सुदेश गंधार जी, उपाध्यक्ष श्री आर.सी जीवन जी, मैनेजर श्रीमती मधु बहल जी, क्लस्टर हेड श्रीमती जसकिरण हरिका जी व अन्य प्रबंध समिति सदस्य तथा अन्य डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत ही आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकमों से दर्शकों का दिल जीता। गणेश वंदना ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी उमंग और प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया।बच्चों द्वारा प्रस्तुत भांगड़ा ने तो सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। उपस्थित अतिथिगणों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। वे सभी मंत्रमुग्ध हो गए। मुख्यातिथि जी ने छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा की व बच्चों को  इसी तरह कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मनिंदर वोहरा जी ने भी उपस्थित अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया व उन्हें सम्मानित किया । इस समर्पण और उत्सव की भावना ने यह साबित कर दिया कि डीएवी ३९ डी स्कूल में शिक्षा केवल पुस्तक ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों में सांस्कृतिक और सामाजिक समझ भी विकसित करता है।