Chandigarh News: आम आदमी पार्टी हमेशा बांटने का काम करती है- देशराज पोसवाल

0
235
Chandigarh News

Chandigarh News: रायपुररानी। भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा पंचायती राज प्रकोष्ठ के सदस्य देशराज पोसवाल ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर लाइव होकर कहा कि केजरीवाल की ओर से हरियाणा सरकार पर यमुना नदी में जहर मिलाने का आरोप बहुत ही आपत्तिजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। दिल्ली में हरियाणा के लोग भी रहते है।

मुख्यमंत्री नायब सैनी की कार्यप्रणाली के सब कायल है। हालांकि, पूर्व सीएम की ओर से इस तरह भ्रामक और तथ्यहीन बयान दिया जाना कोई नई बात नहीं है। उनका ये झूठा बयान न केवल दिल्ली के लोगों में भ्रम और भय पैदा करने की क्षमता रखता है बल्कि इससे दो पड़ोसी राज्यों के बीच में भी तकरार को बढ़ावा दे रहा हैं।