Chandigarh News: एन्क्लेव सोसायटी में आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने के लिए लगाया

0
305
Chandigarh News
Chandigarh News: ढकोली एरिया की एमएस एन्क्लेव सोसायटी में आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया हुआ। इस दौरान 50 के करीब लोगों का आयुष्मान कार्ड, आभा हेल्थ कार्ड, ई-श्रम कार्ड, वोटर कार्ड, विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन के फार्म भरे गए। इस दौरान समाज सेविका मनीषा सौरब ने बताया कि सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती, जिसके चलते वे इसका लाभ लेने से वंचित रह जाते है। ऐसे शिविरों में लोगों को सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी मिलती है और लाभ भी मिलता है। जीरकपुर शहर में कई जगहों पर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जा चुका है, नए साल में भी लोगों की भलाई के लिए शिविर लगाए जाएंगे।