Chandigarh News: सड़क के बीचो-बीच चलती स्कूटी में लगी आग

0
211
Chandigarh News
Chandigarh News: जीरकपुर के ढकोली क्षेत्र में दोपहर के समय सड़क के बीचो-बीच चलती स्कूटी में आग लग गई। स्कूटी को महिला चल रही थी। जैसे ही स्कूटी में आग लगी महिला ने स्टैंड पर स्कूटी को खड़ा कर अपने आप को बचाया। स्कूटी में आग लगते ही आसपास से गुजर रहे लोगों ने रेत वा पानी के साथ स्कूटी की आग को बूझकर बड़ा हादसा होने से टाला। जैसे ही स्कूटी में आग लगी तो आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई।
महिला ने बताया कि वह घर का सामान लेने के लिए मार्केट जा रही थी इस दौरान उसकी स्कूटी की किसी तार में शॉर्ट सर्किट हो गया जिसे अचानक सीट के निचले हिस्से में आग लग गई। गनीमत यह रही कि किसी किस्म का जानी नुकसान नहीं हुआ। स्कूटी का नंबर CH01B2191 है और यह चॉकलेट कलर की स्कूटी है। राहगीरों की मदद से तुरंत प्रभाव से आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता।