Chandigarh News : दुकानों के आगे 6 दिन से खोदा गड्ढा कर रहा हादसे का इंतजार

0
113
A pit dug in front of the shops for 6 days is waiting for an accident

(Chandigarh News) चंडीगढ। आज समाज : चण्डीगढ़ सैक्टर 13 के समाधि गेट मनीमाजरा जैसे शहर के मुख्य चौराहे पर बनी दुकानों के सामने पब्लिक हेल्थ विंग ने पाइपलाइन पर वॉल के लिए जमीन खोद कर एक गड्ढा बनाया हुआ है। यह गड्ढा काफी लंबी चौड़ी जमीन खोदकर बनाया गया है, लेकिन विभाग की कार्य प्रणाली का आलम यह है कि 6 दिन पहले जमीन खोदकर बनाए गए इस गड्ढे में पाइप लाइन पर वॉल डालने के बाद उसे अब तक बंद नहीं किया गया । जिस कारण दुकानदारों को अंदर-बहार जाने में इस गड्ढे से परेशानी होती है । साथ में दुकानों के अंदर बाहर आने वाले लोग अक्सर इस गड्ढे में ठोकने खाकर अब गिरने लगे है।

दुकानदारों ने कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद जाकर दुकानदारों खुद ही इस खोदी की जमीन और गड्ढे को बंद किया था 

कुछ लोग तो इस गड्ढे की मिट्टी से फिसल कर इसमें गिर भी चुके हैं । ज्यादातर बच्चों और महिलाओं को ऐसी समस्या आ रही है। स्थानीय दुकानदार श्रीकांत व्यास, अशोक भाटिया, शिवकुमार, बलविंदर, रामफल, संजीव नंदा, आशु, संतोष आदि का कहना है कि 15 दिन पहले जब पाइपलाइन चेक करने को के लिए इस जमीन को काफी लंबा चौड़ा खोदा गया था, तो तब भी ऐसे ही खोदी गई इस सड़क की जमीन को बीच में ही छोड़ दिया था। दुकानदारों ने कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद जाकर दुकानदारों खुद ही इस खोदी की जमीन और गड्ढे को बंद किया था । उसके बाद अब जब दोबारा विभाग या फिर 24 घंटे पानी देने वाले पायलट प्रोजेक्ट के कर्मचारियों ने इस जमीन को खोदकर पाइपलाइन पर वॉल डाला है।

लेकिन उसको डालने के बाद फिर ऐसे ही जमीन खोदकर बनाए गए गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया, जोकि अब हर किसी के लिए परेशानी का सबक बन चुका है। पिछले तीन-चार दिन से मौसम की खराबी के चलते अक्सर होने वाली बूंदाबादी और बरसात में यह खड़ा अब ज्यादा मुसीबत का कारण बन चुका है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि अगर विभाग या पायलट प्रोजेक्ट वाले कर्मचारी ऐसा कार्य करके आधा अधूरा काम बीच में छोड़ कर चले जाते है जो यह एक बहुत ही शर्मनाक बात है, क्योंकि यह लोगों के लिए जानलेवा भी बन सकता है।

Chandigarh News : डेराबस्सी से लापता महिला का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं