Chandigarh News: चंडीगढ़-पंचकूला मार्ग के बीच बनेगा नया पुल

0
118
Chandigarh News

Chandigarh News: चंडीगढ़ और पंचकूला के बीच सफर करने वाले लोगों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। सेक्टर-26 स्थित बापूधाम कॉलोनी के पास सुखना-चो पर नया हाईलेवल ब्रिज बनने जा रहा है। पुराने लो-लेवल पुल की जगह बनने वाला यह नया पुल बारिश के दिनों में होने वाले जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थायी समाधान बनेगा।

मौजूदा पुल हर बार बारिश के मौसम में बंद हो जाता है, जिससे मनीमाजरा, आईटी पार्क और माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स की ओर जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन नया हाईलेवल ब्रिज इस समस्या को खत्म कर देगा। यह ब्रिज ऊंचाई में ज्यादा होगा, जिससे बारिश का पानी और मलबा नीचे से आसानी से गुजर सकेगा।
हाइड्रोलिक स्टडी और सर्वे रिपोर्ट तैयार
यूटी इंजीनियरिंग विभाग को
चंडीगढ़-पंचकूला के बीच बनेगा नया पुल
ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, वैकल्पिक रास्ता बनाने का भी प्लान, कंसल्टेंट ने सौंपी रिपोर्ट
द्वारा परियोजना से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी गई है, जिसमें हाइड्रोलिक स्टडी, टोपोग्राफिक सर्वे और मिट्टी की गुणवत्ता की जांच की गई है। अधिकारियों के मुताबिक अब इस प्रोजेक्ट का टेंडर जल्द ही जारी किया जाएगा।
पुल के ऊपर से नगर निगम की पानी की लाइन गुजरती है। इसे भी अब शिफ्ट किया जा रहा है। इसके लिए पुल के साथ में बड़े-बड़े पिलर बनाए जा रहे हैं, जिन पर नई पाइपलाइन डाली जाएगी।
हल्लोमाजरा से दड़वा गांव होते हुए तैयार होगा नया मार्ग
सिर्फ पुल ही नहीं, प्रशासन एक वैकल्पिक मार्ग पर भी काम कर रहा है। यह नया रास्ता हल्लोमाजरा लाइट पॉइंट से शुरू होकर मक्खन माजरा, इंडस्ट्रियल एरिया के पिछले हिस्से और दरिया गांव से होते हुए पंचकूला की मुख्य सड़क से जुड़ेगा। इससे मौजूदा मध्य मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।
परियोजना की योजना बनाते समय विशेषज्ञों ने ट्रैफिक मूवमेंट की गहराई से जांच की। इसके लिए खास किस्म के कैमरों का इस्तेमाल कर वाहन की संख्या और प्रकार की जानकारी जुटाई गई। इसके साथ ही साल 2023 में सुखना लेक से छोड़े गए पानी से हुए नुकसान का भी अध्ययन किया गया। ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न आए।