Chandigarh News : श्सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 11 में 43वां मूर्ति स्थापना दिवस मनाया गया

0
119
43rd idol installation day was celebrated at Sanatan Dharma Mandir, Sector 11

(Chandigarh News) चण्डीगढ़। आज समाज। चंडीगढ़ श्सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 11 में 43वां मूर्ति स्थापना दिवस मनाया गया। सुबह मूर्तियों की पूजा के बाद हवन किया गया। तत्पश्चात भजन कीर्तन एवं आरती हुई तथा प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अरुणेश अग्रवाल ने बताया कि मूर्तियों को स्थापित हुए 43 वर्ष हो चुके हैं। आज भी मूर्तियां इतनी सुन्दर लगती हैं कि आज ही स्थापित की गई हों। अभी मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। अयोध्या की तर्ज पर वहीं के वास्तुकार द्वारा डिजाइन किया गया तथा सामग्री भी अयोध्या से ही लाई गई है। बंसी पहाड़पुर के पत्थर मंदिर के मुख्य द्वार पर तथा दीवारों पर लगाए गए हैं, जिस से मंदिर की शोभा देखते ही बनती है। दूर-दूर से भक्त लोग मंदिर का सौंदर्यीकरण देखने के लिए आ रहे हैं।

इस अवसर पर भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान के संस्थापक और प्रसिद्ध समाजसेवी अनूप सरीन एवं उनके साथियों राजेश, नरेश गोयल; धर्मबहादुर, संजीव सिंगला, राजेश कुमार, एचएल अग्रवाल, बीनू सिंगला, वीएस चौधरी व डॉ. यशपाल शर्मा को श्रीमद्भगवत गीता की प्रतियां भेंट कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर राकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष, श्रीमति राममूर्ति बंसल, महिला प्रधान, श्रीमति पायल गुप्ता, प्रबंधक आदि भी मौजूद रहे।

Chandigarh News : पूरे देश में आज हरियाणा विकास मॉडल की चर्चा बेहतर उदाहरण के तौर पर दी जा रही है