(Chandigarh News) जीरकपुर। ढकोली क्षेत्र में स्थित गुरजीवन विहार के लोगों की मांग आज पूरी होती नजर आ रही है क्योंकि आज वहां पर सड़के बनाने का काम शुरू हो चुका है। जानकारी के अनुसार कॉलोनी में नगर परिषद जीरकपुर द्वारा आज जेसीबी मशीन भेज कर कॉलोनी की गलियों तथा सड़कों की खुदाई शुरू करवा दी गई है जिसके चलते लोगों को कॉलोनी की गलियां तथा सड़क बनने की उम्मीद जागी है। गुरजीवन बिहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगराज सहोता तथा अन्य निवासियों में ए.पी अरोड़ा, जोगिंदर पाल ,सोनी त्यागी, जीएस यादव तथा अन्य लोगों द्वारा पिछले दो वर्ष से नगर परिषद को पत्र भेजे जा रहे थे।
जिन पर सुनवाई न होने के चलते लोगों द्वारा एडीसी मोहाली, डिप्टी कमिश्नर मोहाली के अलावा मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान तक भी पहुंच की जा चुकी थी जिसके चलते आज इस कॉलोनी में विकास कार्य शुरू हुआ है। समाजसेवी विशाल शर्मा ने बताया कि काफी समय से गुरजीवन बिहार के विकास कार्य रुके हुए थे जिनके लिए वह निरंतर नगर परिषद के संपर्क में थे आखिरकार आज नगर परिषद द्वारा सड़कों की मरम्मत का काम शुरू करवा दिया गया है।
कोट्स
आज हमने जेसीबी मशीन की मदद से गुरजीवन विहार की सड़कों की खुदाई शुरू की हुई है इसके बाद इनका लेवल किया जाएगा और साथ-साथ एस्टीमेट तैयार करके तुरंत सारी गलियों में इंटरलॉकिंग टाइलों को लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।