Chakhi Dadri News : बिजली कर्मियों ने आनलाईन ट्रांसफर नीति की पोलिसी जलाई

0
85
Electricity workers burnt the policy of online transfer policy
बिजली कार्यालय पर तबादला नीति की प्रतियां जलाकर रोष प्रदर्शन करते बिजली कर्मचारी।

(Chakhi Dadri News) बाढड़ा। आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की सब यूनिट बाढड़़ा ने पावर हाऊस बाढड़़ा में सब यूनिट प्रधान सुभाष द्वारका की अध्यक्षता में एकत्रित होकर सरकार द्वारा मॉडल आनॅलाइन ट्रांसफर नीति 2025 का विरोध करते हुए पॉलिसी की प्रतियां जलाई।कस्बे के जुई रोड़ स्थित 33 केवी बिजली सब स्टेशन परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यूनिट अध्यक्ष सुभाष द्वारका ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों से कुठाराघात कर रही है।

बार बार विरोध के बावजूद सरकार कर्मचारी विरोधी नीतियां लागू कर मनमानी बरत रही है जिससे प्रदेश भर के हजारों कर्मियों में रोष बना हुआ है और आज सभी यूनिट, तहसील व जिला मुख्यालय पर रोष प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी जा रही है और सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो बड़ा आंदोलन शुरु किया जाएगा। बैठक के बाद सभी कर्मचारियों ने इक_े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर मॉडल आनॅलाइन ट्रांसफर पॉलिसी की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। बैठक में दादरी यूनिट कैशियर प्रविंद्र भांडवा, सब यूनिट सचिव सुनील भांडवा, एएलएम कृष्ण डांडमा, एएलएम संदीप श्यामपुरा, एएलएम कृष्ण बिसलवास, एएलएम गुलशन बाढड़़ा इत्यादि कर्मचारी मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : कार्यालय पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी में पुलिस पब्लिक समन्वय समिति की बैठक का किया आयोजन