Arya Bal Bharti Public School में बालाजी बाजीराव और तेज बहादुर सप्रू की जयंती मनाई 

0
252
Arya Bal Bharti Public School
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti Public School,पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल परिसर में मराठा साम्राज्य के प्रसिद्ध पेशवा बालाजी बाजीराव की जयंती और महान समाज सुधारक स्वतंत्रता सेनानी तेज बहादुर सप्रू की जयंती भी मनाई गई। इस अवसर पर वैदिक सामाजिक विज्ञान प्रतियोगिता एवं एक्सिस बैंक के राष्ट्रीय फ्लैश एक्टिविटी कंपटीशन का आयोजन भी करवाया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों और पानीपत जिला का नाम रोशन करने वाले पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान एडवोकेट रणदीप आर्य रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान आर्य ने की। इस अवसर पर एक्सिस बैंक के जनसंपर्क अधिकारी मनीष और हरीश वर्मा तथा आर्य समाज काबड़ी के उप प्रधान ओमदत्त आर्य ने इन प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी।

संस्कार विहीन विद्या विनाश का कारण भी बन सकती है

समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान रणदीप आर्य ने कहा कि वर्तमान युग विज्ञान का युग है और विज्ञान ही विकास की धुरी है, लेकिन संस्कार विहीन विद्या विनाश का कारण भी बन सकती है। विद्यालय में वैदिक सामाजिक विज्ञान प्रतियोगिता करवाई गई, ताकि बच्चों को सामाजिक गतिविधियों का भी ज्ञान हो सके। इसी प्रकार एक्सिस बैंक की ओर से राष्ट्रीय पैलेस एक्टिविटी प्रतियोगिता भी करवाई गई, इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्रों को एक एक लाख और प्रशंसा पत्र तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्रों को पचास पचास का पुरस्कार और एक-एक प्रशंसा पत्र भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गत दिनों पाइट कॉलेज में एक प्रदेश स्तरीय कोवेस्ट प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें हरियाणा प्रदेश के 200 स्कूलों के विज्ञान वर्ग के 6000 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में इस प्रतियोगिता में प्रकाश नगर पानीपत के कक्षा बारहवीं के छात्र कार्तिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसे फाइट कॉलेज की ओर से एक इलेक्ट्रिक स्कूटी और चार लाख रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

यह भी पढ़ें  : Geeta Jayanti On 23rd December : एक मिनट-एक साथ गीता पाठ पढक़र सद्भावना, प्रेम और शांति का संदेश दें, एक बनें नेक बनें : स्वामी ज्ञानानन्द

यह भी पढ़ें  : Women And Child Development Department ने करवाया खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook