CBSE Results: सीबीएसई बोर्ड 12वीं के परिणाम घोषित, 88.39% विद्यार्थी उत्तीर्ण

0
56
CBSE Results
CBSE Results: सीबीएसई बोर्ड 12वीं के परिणाम घोषित, 88.39 % विद्यार्थी उत्तीर्ण

CBSE Results 12th Results 2025, (आज समाज), नई दिल्ली: केंद्रीय स्कूल शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बोर्ड ने आज 12वीं क्लास का परिणाम घोषित कर दिया। बोर्ड के अनुसार 88.39 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है और सीबीआई की वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। विद्यार्थी इसके अलावा एसएमएस, उमंग ऐप और डिजिलॉकर ऐप पर भी अपने परिणाम देख सकते हैं। उन्हें इसके लिए अपना स्कूल नंबर, रोल नंबर, जन्म तिथि आईडी और एडमिट कार्ड दर्ज करनी होगी।

लड़कियों ने फिर मारी बाजी

बोर्ड के अनुसार इस बार सीबीएसई 12वीं के नतीजे में 1.15 लाख से ज्यादा छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। वहीं 24,000 से ज्यादा छात्रों ने 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। अबकी फिर लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है। बेटियों का पास प्रतिशत 91 फीसदी से ज्यादा रहा है जो लड़कों से 5.94 फीसदी अधिक है। विजयवाड़ा रीजन 99.60 प्रतिशत के साथ सबसे शीर्ष स्थान पर रहा है।

पास होने वालों का प्रतिशत 0.41% बढ़ा

सीबीएसई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते वर्ष की तुलना में इस बार बारहवीं में पास होने वालों का प्रतिशत 0.41% बढ़ा है। कुल 17,04,367 छात्रों ने इस बार एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 16,92,794 उपस्थित हुए। 14,96,307 पास घोषित किए गए। इसके अलावा, बीते वर्ष का पास प्रतिशत 87.98 फीसदी था, इसलिए, लास्ट ईयर की तुलना में बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में 0.41 अंकों की मामूली बढ़ोतरी हुई है।

मेरिट सूची जारी नहीं करता है बोर्ड

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड मेरिट सूची जारी नहीं करता है। इसके अलावा परिणाम में किसी टॉपर का भी ऐलान नहीं किया जाता है। बोर्ड सभी शैक्षणिक संस्थानों और स्कूलों को यह भी निर्देश देता है कि किसी बच्चे को स्कूल अथवा जिले का टॉपर घोषित न करें।

ये भी पढ़ें: CBSE Admit Card 2025: कक्षा 10वीं-12वीं के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड