Case filed against 218 people in blasphemy case in Pakistan: पाकिस्तान में ईशनिंदा मामले में हुए दंगो में 218 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
332

कराची। पाकिस्तान में ईशनिंदा मामले में हुए दंगों में 218 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ की और एक मंदिर समेत हिंदुओं की संपत्ति को नुकसान पंहुचाया है।
घोटकी जिले में रविवार को पुलिस ने सिंध पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल नोटन माल पर ईशनिंदा का मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद बड़े पैमाने पर हिंदुओं के खिलाफ लोग सड़क पर उतर आए।
स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ ईशनिंदा की शिकायत एक छात्र के पिता अब्दुल अजीज राजपूत ने दर्ज कराई थी। इसी के बाद जिले में प्रदर्शन और हिंदू विरोधी दंगे शुरू हो गए। दंगाइयों ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की भी मांग की।