Aaj Samaj (आज समाज), Buzurgan-A-Panipat Book Releasedपानीपत : आर्य कॉलेज के इतिहास विभाग और हिंदी साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वावधान में बुजुर्गान-ए-पानीपत पुस्तक विमोचन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता और अतिथि के तौर पर कोलकाता विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ. जगदीश्वर चतुर्वेदी, दिल्ली विश्वविद्यालय की पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डॉ. सुधा सिंह, नीदरलैंड हिंदी फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. पुष्पिता अवस्थी, लेखक एवं साहित्यकार डॉ राजेन्द्र रंजन चतुर्वेदी, दीपचंद्र निर्मोही, सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल दत्त तथा पुस्तक के रचयिता पानीपत के वरिष्ठ अधिवक्ता राम मोहन राय रहे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र सिंगला ने अतिथियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। साथ ही कार्यक्रम के शानदार आयोजन के लिए इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय सिंह व हिंदी विभाग के प्राध्यापक प्रो. विजय सिंह को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। मंच संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक विजय सिंह ने किया।
- अपनी जड़ों से जुड़ना बहुत जरूरी : जगदीश्वर चतुर्वेदी
युवाओं को अवसर का सदुपयोग करना चाहिए
- Sankalp Saptaah: शहरों के साथ-साथ गांवों के विकास पर भी हमारा फोकस, देश के गांवों की समृद्धता लक्ष्य: पीएम
- Khalistan Britain News: ब्रिटेन में खालिस्तानियों ने भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में जाने से रोका
- Women Reservation Bill: कानून बना महिला आरक्षण विधेयक, राष्ट्रपति ने लगाई मुहर
Connect With Us: Twitter Facebook