Charkhi Dadri News: चरखी दादरी में बोले बृजभूषण- ओलिंपिक में गोल्ड की जिम्मेदारी योगेश्वर दत्त की

0
86
Charkhi Dadri News: चरखी दादरी में बोले बृजभूषण- ओलिंपिक में गोल्ड की जिम्मेदारी योगेश्वर दत्त की
Charkhi Dadri News: चरखी दादरी में बोले बृजभूषण- ओलिंपिक में गोल्ड की जिम्मेदारी योगेश्वर दत्त की

अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहलवान रचना परमार को बृजभूषण ने किया सम्मानित
Charkhi Dadri (आज समाज) चरखी दादरी: खाप पंचायतों के विरोध के बीच आज भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह चरखी दादरी में आयोजित कार्यक्रम मेंं पहुंचे। कार्यक्रम का आयोजन बौंद कला में राजपूत सभा की ओर से किया गया था। कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजकों द्वारा बृजभूषण शरण सिंह का स्वागत किया गया। इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह ने वियतनाम में अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहलवान रचना परमार और भाजपा नेता व पहलवान योगेश्वर दत्त को सम्मानित किया।

शायरी पढ़कर की संबोधन की शुरुआत

बृजभूषण ने अपने संबोधन की शुरूआत ‘आंधियां’ नहीं जिनमें उमंग भरती हैं, छातियां जहां संगीनों से डरती हैं। शोणित के बदले जहां अश्रु बहता है, वह देश कभी स्वाधीन नहीं रहता है’ शायरी पढ़कर की। इसके बाद उन्होंने कहा कि भारत का ओलिंपिक में गोल्ड मेडल नहीं आया। मैं चाहता हूं कि इस काम की जिम्मेदारी पहलवान योगेश्वर दत्त को दी जाए।

बृजभूषण के आने से पहले कार्यक्रम को संबोधित कर निकले एमपी-एमएलए

इससे पहले भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से इखढ सांसद चौधरी धर्मबीर और दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान बृजभूषण से पहले कार्यक्रम में पहुंचे। सांसद ने थोड़ी देर संबोधन किया, इसके बाद वह और विधायक सांगवान कार्यक्रम से चले गए।

बेटी का सम्मान होना चाहिए, लेकिन कार्यक्रम में महिला खिलाड़ियों का अपमान करने वाले को बुलाना गलत

वहीं फोगाट खाप के सचिव कुलदीप फोगाट, प्रतिनिधि कृष्ण फोगाट, भारतीय किसान यूनियन युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने कहा कि खिलाड़ी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उसका सम्मान होना चाहिए और जोरदार होना चाहिए। वो एक समाज या क्षेत्र की नहीं बल्कि देश की बेटी है, लेकिन कार्यक्रम में महिला खिलाड़ियों का अपमान करने वाले बृजभूषण शरण को बुलाना समाज के लिए एक नकारात्मक संदेश है।

कुछ असामाजिक तत्व कर रहे विरोध

वहीं राजपूत सभा चरखी दादरी के जिला प्रभारी पवन सांजरवासियां ने कहा कि खिलाड़ी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वो एक किसान की बेटी है। कुछ असामाजिक तत्व व स्वयंभू नेता ही इसका विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा कोई विरोध नहीं है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर जांचेगी एचसीएस अफसरों की कमेटी