Delhi Schools Bomb Threat : दिल्ली के छह नामी स्कूलों में बम की धमकी

0
83
Delhi Schools Bomb Threat : दिल्ली के छह नामी स्कूलों में बम की धमकी
Delhi Schools Bomb Threat : दिल्ली के छह नामी स्कूलों में बम की धमकी

पुलिस ने स्कूल परिसर खाली कराकर जांच शुरू की

Delhi Schools Bomb Threat (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आज एक बार फिर से कई नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के माध्यम से मिली। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचे हैं। एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को खाली करा दिया गया है। बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है। दिल्ली अग्निशमन विभाग के मुताबिक, अलग-अलग जगहों पर स्कूल में बम की धमकी की जानकारी मिली है। इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस और फायर की टीम मौके पर मौजूद हैं। पुलिस और अन्य आपातकालीन एजेंसियों ने तलाश अभियान शुरू कर दिया है।

इन स्कूलों को मिली धमकी

प्रसाद नगर स्थित आंध्र एजुकेशन सोसाइटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वारका सेक्टर 5 स्थित बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, छावला स्थित राव मान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वारका सेक्टर 1 स्थित मैक्सफोर्ट स्कूल और द्वारका सेक्टर 10 स्थित इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल सहित छह स्कूलों को आज बम से उड़ाने की धमकी मिली।

तीन दिन पहले भी मिली थी धमकी

तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को जैसे ही दिल्ली के स्कूल खुले तो दो नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। दोनों स्कूलों कोर् ईमेल से बम धमाका करने और बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचाने की धमकी के बाद आनन फानन में स्कूल परिसरों को खाली करवा लिया गया। इसके साथ ही पुलिस की अलग-अलग टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस टीमों को ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह धमकी मात्र एफवाह होगी जोकि दहशत फैलाने के लिए दी गई होगी।

इन स्कूलों को दी गई थी धमकी

दिल्ली के जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई उनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका और ग्रेटर कैलाश स्थित ब्लू बेल्स स्कूल है। यह भी बताया जा रहा है कि इन स्कूलों के साथ-साथ एक कॉलेज को धमकी भरी ईमेल मिली है।

बीते माह भी 20 से ज्यादा स्कूलों को मिली थी धमकी

यहां ज्ञात रहे कि जुलाई में दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। उस समय भी पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए उक्त सभी स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया था लेकिन बाद में यह मात्र एक अफवाह ही निकली थी बाद में पुलिस ने साइबर टीम की मदद से जब मामले की तह तक जाकर जांच की तो पता चला की एक स्कूल का ही छात्र ईमेल भेजकर धमकी दे रहा था।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में महिला समेत तीन की हत्या से सनसनी