Operation Sindoor पर बॉलीवुड का जोश! अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और रितेश देशमुख समेत कई सितारों ने दी सेना को सलामी

0
78
Operation Sindoor पर बॉलीवुड का जोश! अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और रितेश देशमुख समेत कई सितारों ने दी सेना को सलामी

आज समाज,नई दिल्ली: Operation Sindoor: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए PoK और पाकिस्तान के बहावलपुर में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए।

रक्षा मंत्रालय ने इसे “सटीक, संयमित और गैर-आक्रामक” कार्रवाई बताया। इस साहसिक सैन्य कार्रवाई के बाद बॉलीवुड सितारों ने खुलकर भारतीय सेना का समर्थन किया और सोशल मीडिया पर देशभक्ति की लहर दौड़ा दी। सर्जिकल स्ट्राइक की पुष्टि होते ही बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय सेना को सलाम किया।

रितेश देशमुख ने X पर लिखा: “जय हिंद की सेना! भारत माता की जय! #OperationSindoor”
उनके पोस्ट ने सोशल मीडिया पर देशभक्ति का जोश भर दिया।

अनुपम खेर ने सेना की तारीफ करते हुए लिखा: “भारत माता की जय! #OperationSindoor”
उनकी पोस्ट को हजारों लाइक्स और रीट्वीट्स मिले।

अमिताभ बच्चन ने X पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जो पहलगाम हमले के बाद की उनकी प्रतिक्रिया से मेल खाता है। फैंस मान रहे हैं कि यह ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा संदेश हो सकता है।

रवि किशन ने भी सेना के समर्थन में जोशीली पोस्ट शेयर कर लिखा: “जय हिंद! हम सब आपके साथ हैं।”

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने सुबह 5 बजे पोस्ट कर लिखा: “एक राष्ट्र, एकजुट। हमारी प्रार्थनाएं सेना के साथ हैं।

एक्ट्रेस निम्रत कौर ने इंस्टाग्राम पर लिखा: “सेना के साथ एकजुट। एक देश, एक मिशन। जय हिंद।

कार्रवाई में कोई समझौता नहीं

इस कार्रवाई के बाद भारत ने अमेरिका, रूस और ब्रिटेन जैसे देशों को भी ऑपरेशन की जानकारी दी। S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती से यह संदेश स्पष्ट है कि भारत अब आतंक पर जवाबी कार्रवाई में कोई समझौता नहीं करेगा।