BJP will take action soon against Akash Vijayvargiya: आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ बीजेपी जल्द लेगी एक्शन

0
405

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय की तथाकथित बल्लेबाजी को आड़े हाथों लिया और इससे खासे नाराज नजर आए थे। पीएम मोदी ने मंगलवार को सांसदों पार्टी की बैठक में गुस्से से कहा- मैं इस बात से कोई परवाह नहीं करता हूं कि वह किसका बेटा है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी लीडरशिप ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय को नोटिस भेजने का फैसला किया है। नगर निगम अफसर को क्रिकेट के बल्ले से पीटते हुए वीडियो में देखे जा रहे आकाश के खिलाफ अगला कदम उठाने से पहले पार्टी औपचारिक नोटिस भेजकर जवाब चाह रही है। सूत्रों के अनुसार आकाश को कल नोटिस भेजा जाएगा। इंदौर के विधायक को नोटिस मध्य प्रदेश बीजेपी ईकाई की तरफ से भेजा जाएगा क्योंकि वह राज्य के विधायक है। पार्टी नेता ने बताया कि किसी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई से पहले सफाई का इंतजार किया जाएगा।