कहा, ईडी, आयकर और सीबीआई जैसी स्वायत्त एजेंसियों को विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए कठोर शक्तियों से लैस किया गया
National News Hindi (आज समाज), नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को इंडिया गठबंधन की बैठक में बीजेपी पर संसदीय बहुमत का जबरदस्त दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, पिछले 11 सालों में हमने ससंदीय बहुमत का काफी दुरुपयोग देखा। जिसमें ईडी, आयकर और सीबीआई जैसी स्वायत्त एजेंसियों को विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए कठोर शक्तियों से लैस किया गया है। दरअसल बुधवार को इंडिया गठबंधन के सदस्यों ने संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पर्ू्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी के साथ चर्चा की। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने नए विधेयकों को लेकर सत्तारुढ़ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
नए विधेयक प्रदेश सरकारों को कमजोर करने का हथियार
कांग्रेस अध्यक्ष ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक को लेकर कहा, अब ये नए विधेयक सत्तारूढ़ दल के हाथों में राज्यों में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकारों को और कमजोर और अस्थिर करने का हथियार बनाने वाले हैं। खड़गे ने आरोप लगाते हुए कहा, संसद में, हमने विपक्षी आवाजों को दबाने का बढ़ता चलन देखा है। हमें सदन में महत्वपूर्ण जनहित के मुद्दों को उठाने का बार-बार अवसर नहीं दिया जाता है। उन्होंने इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी की ओर इशारा करते हुए कहा,संसद में इन उल्लंघनों का विरोध करने और उनके विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई करने के लिए, देश को भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में एक अनुकरणीय शख्स की आवश्यकता है।
बी. सुदर्शन रेड्डी को जिताने की अपील
खड़गे ने कहा, हम विपक्षी दल बी. सुदर्शन रेड्डी के समर्थन में एकजुट हैं। हमें विश्वास है कि उनकी बुद्धिमत्ता, ईमानदारी और समर्पण हमारे राष्ट्र को न्याय और एकता पर आधारित भविष्य की ओर प्रेरित और निर्देशित करेंगे। हम संसद के प्रत्येक सदस्य से आह्वान करते हैं कि वे हमारे लोकतंत्र को जीवंत और लचीला बनाने वाले मूल्यों की रक्षा और संरक्षण के इस ऐतिहासिक प्रयास में हमारे साथ जुड़ें।’
ये भी पढ़ें : Vice President Election : उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की स्थिति मजबूत