Bigg Boss 19: सलमान के शो में एंट्री मारेंगे करण सिंह ग्रोवर? भेजा गया ऑफर

0
77
Bigg Boss 19: सलमान के शो में एंट्री मारेंगे करण सिंह ग्रोवर? भेजा गया ऑफर
आज समाज, नई दिल्ली: Bigg Boss 19: टीवी का सबसे धमाकेदार और चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर चर्चा में है। सीज़न 19 की तैयारी ज़ोरों पर है और मेकर्स लगातार नए-नए सितारों को अप्रोच कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि इस बार करण सिंह ग्रोवर को शो के लिए ऑफर भेजा गया है।
 सूत्रों के मुताबिक, बिपाशा बसु के पति और टीवी के हैंडसम हंक करण सिंह ग्रोवर को बिग बॉस 19 में शामिल होने के लिए मेकर्स ने ऑफर भेजा है। हालांकि अभी तक किसी तरह की ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है, लेकिन चर्चाएं गर्म हैं।
 करण सिंह ग्रोवर की फैन फॉलोइंग तगड़ी है। ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ और ‘क़ुबूल है’ जैसे शो से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। बिग बॉस के घर में एंटर हुए तो दमदार गेम और रोमांच पक्का है!

फैंस का रिएक्शन 

सोशल मीडिया पर जब से ये नाम सामने आया है, फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं: “अबकी बार घर में असली स्टार आया है!” “मजा आ जाएगा, करण ने एंटर किया तो।” “अब शो देखने लायक होगा!”

अगस्त के आखिर में होगा प्रीमियर 

रिपोर्ट्स की मानें तो Bigg Boss 19 का प्रीमियर इस साल अगस्त के आखिर में हो सकता है।सलमान खान की दमदार होस्टिंग और नए चेहरे इस बार शो को फिर से TRP किंग बना सकते हैं।