Bhiwani News : भिवानी की दुर्गा कालोनी में पीने के पानी को लेकर मचा हाहाकार मचा, दूसरी बार किया प्रदर्शन

0
78
Bhiwani News : भिवानी की दुर्गा कालोनी में पीने के पानी को लेकर मचा हाहाकार मचा, दूसरी बार किया प्रदर्शन
पेयजल समस्या से परेशान नारेबाजी करते क्षेत्रवासी।
  • समस्या का शीघ्र हल नहीं हुआ तो संबधित विभाग के अधिकारियों का होगा घेराव : कामरेड ओमप्रकाश

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय जीतु वाला जोहड़ के पास स्थित दुर्गा कालोनी में पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचा है। यहां हिंदू हाई स्कूल के पास गली नंबर-एक व तीन में महिलाओं ने मंगलवार को एक बार फिर से जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करके आक्रोश प्रकट किया।

स्थानीय नागरिकों ने जन संघर्ष समिति के संयोजक व विधानसभा पूर्व प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश को बुलाकर उनकी समस्या बारे अवगत कराया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि ये गलियां जीतुवाला जोहड़ बुस्टिंग स्टेशन व एमसी कालोनी दुर्गा बुस्टिंग स्टेशन से जुड़ी हुई है, परंतु उंची लाईन होने के कारण पानी के प्रेशर के अभाव में पानी नहीं आ रहा है।

नागरिक कई बार संबंधित विभाग व जिला प्रशासन को अपनी पानी की समस्या से अवगत करा चुके

जिसके बाद कामरेड ओमप्रकाश ने जेई दीपक से बात करके कहा कि एक कश्मीरी ओड़ के पास लिंक बनाकर यदि पानी दिया जाए तो इनकी गलियों में पानी आ सकता है। उन्होंने विभाग के एसडीओ व कार्यकारी अभियंता से भी आग्रह किया कि वे पीड़ित जनता के पास जाकर उनकी समस्याओं को समझें व उनका समाधान निकालें।

इन गलियों के नागरिक कई बार संबंधित विभाग व जिला प्रशासन को अपनी पानी की समस्या से अवगत करा चुके हैं, परंतु वे ध्यान नहीं दे रहे है। इसलिए लोग परेशान है। कामरेड ओमप्रकाश ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस क्षेत्र के पेयजल समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे क्षेत्रवासियों को साथ लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों का घेराव करने पर मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल का सीनियर सैकेंडरी कला संकाय का परीक्षा परिणाम रहा 95.8 प्रतिशत