- आपातकालीन स्थिति में रक्तकोष में रक्तदान शिविर आयोजित, फस्र्ट एड प्रशिक्षणार्थियों ने किया रक्तदान
- जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनबूटी साबित होता है रक्तदान : सचिव प्रदीप कुमार
(Bhiwani News) भिवानी। रैडक्रॉस के संस्थापक हेनरी डयूनेट की जयंती पर 8 मई को विश्व रैडक्रॉस दिवस विश्व भर में मनाया जाता है। 8 मई को मनाए जाने वाले विश्व रैडक्रॉस दिवस की कड़ी में जिला रैडक्रॉस सोसायटी भिवानी द्वारा रैडक्रॉस सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम जैसे प्राथमिक सहायता, टीबी मुक्त जागरूकता, रक्तदान की मुहिम को बढ़ाने आयोजित किए जाएंगे। रैडक्रॉस सप्ताह के पहले दिन वीरवार को आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर स्थानीय रक्तकोष चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव प्रदीप कुमार ने किया।
इस दौरान रैडक्रॉस में प्राथमिक सहायता प्रशिक्षणार्थियों ने रक्तदान किया। रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि बढ़ती गर्मी के साथ ब्लड बैंकों में रक्त की कमी भी होने लगी है तथा वीरवार को भी ऐसा ही मामला सामने आया, जब भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में रक्त की कर्मी की जानकारी उन्हे मिली तथा आपातकाल स्थिति को देखते हुए रक्तकोष में रैडक्रॉस द्वारा यह शिविर आयोजित किया गया, जिसमें रेडक्रॉस भवन में फस्र्ट एड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों ने रक्तदान किया।
रक्तदान किसी के लिए भी बेहद सामान्य बात हो सकती है, लेकिन जरूरतमंद के लिए यह जीवनबूटी का काम करता है
सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि रक्तदान किसी के लिए भी बेहद सामान्य बात हो सकती है, लेकिन जरूरतमंद के लिए यह जीवनबूटी का काम करता है। उन्होंने कहा कि रक्त की जरूरत किसी भी व्यक्ति को कभी भी पड़ सकती है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान जैसी मुहिम में बढ़-चढक़र भाग लेते रहना चाहिए। इस अवसर पर रक्तकोष प्रभारी डा. मोनिका, जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार, शर्मिला, लिपिक गोविंद सहित रेडक्रॉस स्वयं सेवक मौजूद रहे।
Bhiwani News : सिर्फ वादे नहीं जमीनी स्तर पर बदलाव लाना है भाजपा सरकार का उद्देश्य : मोहित चौधरी