Bhiwani News : उप नागरिक अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं को मिलेगी नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा

0
108
Bhiwani News : उप नागरिक अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं को मिलेगी नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा
लोहारू उप नागरिक अस्पताल।
  • स्वास्थ्य विभाग ने निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र ओम अस्पताल को किया लिंक, विभाग वहन करेगा खर्चा, चिकित्सक की मनमानी पर लगेगी रोक

(Bhiwani News) लोहारू। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत लोहारू स्थित उप नागरिक अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच अब बिल्कुल नि:शुल्क हो सकेगी। उनके मोबाइल पर एक ई-वाउचर मिलेगा। इसे ही दिखाकर निजी जांच केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड कराया जा सकेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए नगर के ओम अल्ट्रासाउंड केंद्र को अस्पताल के साथ लिंक किया गया है।

इसके तहत अब अस्पताल की ओर से गर्भवती महिलाओं को लिखी गई अल्ट्रासाउंड जांच इस निजी केंद्र पर नि:शुल्क हो सकेगी तथा विभाग द्वारा इसका खर्च वहन किया जाएगा। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को समय व धन की तो बचत होगी ही बल्कि उन्हें दूरदराज के केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड के लिए नहीं भटकना पड़ेगा।

गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड के लिए नगर के ओम अस्पताल को अल्ट्रासाउंड केंद्र के साथ लिंक किया गया

उल्लेखनीय है कि अब तक लोहारू व आसपास क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को अब अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए भिवानी, पिलानी, चिड़ावा या निजी केंद्रों पर जाना पड़ता था। इस परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भिवानी द्वारा लोहारू के उप नागरिक अस्पताल में जांच के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड के लिए नगर के ओम अस्पताल को अल्ट्रासाउंड केंद्र के साथ लिंक किया गया है।

अब अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए अस्पताल की ओर से एक रसीद जारी की जाएगी जिस पर मरीज की डिटेल के साथ अल्ट्रासाउंड करवाने वाले चिकित्सक का नाम, हस्ताक्षर, रजिस्ट्रेशन नंबर व मोहर होगी। गर्भवती महिला को यह रसीद विभाग द्वारा लिंक किए गए निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर जाकर दिखानी होगी। इसके बाद निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र के चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिला का नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड किया जाएगा।

अल्ट्रासाउंड पर आने वाला खर्च स्वास्थ्य विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। इसके लिए 350 रुपये प्रति अल्ट्रासाउंड की दर तय की गई है। विदित रहे कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक माह की 9, 10 व 23 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच की जाती है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की सभी प्रकार की जांच व दवाओं की सुविधा निशुल्क प्रदान किए जाने का प्रावधान है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर के ओम अल्ट्रासाउंड केंद्र को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए लिंक किया गया है।

चिकित्सकों की मनमानी पर लगेगी रोक:

बता दें कि उप नागरिक अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों द्वारा अल्ट्रासाउंड जांच के लिए चहेते निजी केंद्रों पर भेजा जाता था। जहां अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए गर्भवती महिलाओं को धक्के खाने पड़ते थे वहीं उनसे निजी केंद्र 800 से 1000 रुपये तक वसूल करते थे। ऐसे में नगर के एक निजी अस्पताल में बने अल्ट्रासाउंड केंद्र के साथ अस्पताल के चिकित्सकों की सांठगांठ के आरोप भी लग चुके है।

आरोप था कि यदि कोई महिला किसी अन्य केंद्र से अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट लेकर आती थी तो उसे रिर्पोट क्लीयर न होने की बात कहते हुए चिकित्सक द्वारा चहेते अल्ट्रासाउंड केंद्र से रिपोर्ट लेने के लिए मजबूर किया जाता था जिस कारण मरीज को आर्थिक नुकसान वहन करना पड़ता था।

स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास से गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों की मनमानी से निजात मिलेगी वहीं उनके समय व धन की बचत होने से फायदा होगा। क्षेत्रवासियों ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया है। जिन सरकारी अस्पतालों या सीएचसी-पीएचसी पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पाती, उन मरीजों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : मॉनसून में जलभराव नहीं होने देने के लिए अफसरों की बैठकों का दौर जारी