Bhiwani News : गांव तिगड़ाना में जोहड़ किनारे डाक फेंक फरार हुआ डाक कर्मचारी, वायरल वीडियो से खुली पोल

0
71
Bhiwani News : गांव तिगड़ाना में जोहड़ किनारे डाक फेंक फरार हुआ डाक कर्मचारी, वायरल वीडियो से खुली पोल
जोहड़ किनारे पड़ी डाक को दिखाते ग्रामीण।

(Bhiwani News) भिवानी। जिला के गांव तिगड़ाना में शनिवार सुबह उस समय हडक़ंप मच गया, जब मंढ़ाणा रोड़ पर स्थित डाबर जोहड़ किनारे ग्रामीणों ने वहां सैंकड़ों सरकारी डाक और जरूरी दस्तावेज बिखरे हुए देखे। दस्तावेजों में ड्राईविंग लाईसेंस, प्रमाण पत्र, बैंक पत्र, पेंशन से जुड़ी चि_ियां सहित अन्य महत्वपूर्ण सरकारी कागजात शामिल थे। यह सब देखकर ग्रामीणों ने तुरंत इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो में यह स्पष्ट देखा जा सकता है कि गांव के जोहड़ किनारे बड़ी मात्रा में कागजाद बिारे पडत़े है। जिन्हे डाक कर्मचारी द्वारा ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतते हुए जोहड़ के पास फेंक दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार यह काम डाकघर में नियुक्त एक कर्मचारी ने किया है, जो घटना के बाद से फरार है।

डाबर जोहड़ के पास बड़ी मात्रा में डाक बिखरी पड़ी

ग्रामीणों ने कहा कि वे यहां सुबह घूमने के लिए आए थे, तब उन्होंने देखा कि डाबर जोहड़ के पास बड़ी मात्रा में डाक बिखरी पड़ी है। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस मामले को प्रशासन के संज्ञान में लाने के उद्देश्य से वीडिय़ो बनाकर वायरल कर दी। उन्होंने कहा कि यह घटना डाक विभाग की लापरवाही की गंभीर बानगी है।

क्योंकि कई ग्रामीण महीनों से अपनी डाक का इंतजार कर रहे थे। जिसमें उनके काफी अहम दस्तावेज थे। लेकिन अब पता चला है कि उसे कभी पहुंचाया ही नहीं गया। ग्रामीणों ने वीडियो के माध्यम से संबंधित विभाग से मांग की है कि अपनी ड्यूटी के प्रति इतनी बड़ी लापरवाही बरतने वाले डाक कर्मचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी : सांसद धर्मबीर सिंह