Bhiwani News : स्टैंड विद नेचर के नेतृत्व में हेल्पिंग हैंड्स व भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति ने किया पौधारोपण

0
70
Bhiwani News : स्टैंड विद नेचर के नेतृत्व में हेल्पिंग हैंड्स व भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति ने किया पौधारोपण
पौधा रोपित करते हुए भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति सदस्य ।
  • पर्यावरण प्रेमियों का आह्वान : प्रत्येक जन कम से कम एक पौधा रोपित कर करे उसकी देखभाल

(Bhiwani News) भिवानी। मानव और प्रकृति के बीच के संतुलन को सहेजने के उद्देश्य से रविवार को स्थानीय हुडा पार्क में एक प्रेरणादायक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व स्टैंड विद नेचर संगठन के अध्यक्ष डॉ. लोकेश भिवानी ने किया। कार्यक्रम में सहयोगी संस्थाओं हेल्पिंग हैंड्स एवं भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर हेल्पिंग हैंड्स की सदस्या शशि अरोड़ा व रीना तनेजा ने कहा कि बरसात के इन दिनों में पौधा लगाना जहां एक पुण्य कार्य है, वहीं वर्ष भर उसकी देखभाल कर उसे जीवंत बनाए रखना हमारी असली जिम्मेदारी है।

यह केवल पौधारोपण नहीं, बल्कि हरियाली की ओर सामूहिक चेतना का प्रदर्शन

हम इन पौधों को पालेंगे, पोसेंगे और अगले वर्ष इनका जन्मदिन भी मनाएंगे। इस मौके पर डॉ. नरेंद्र तनेजा ने भी कार्यक्रम में भाग लेते हुए अपने हाथों से पौधारोपण किया और इस संयुक्त पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह केवल पौधारोपण नहीं, बल्कि हरियाली की ओर सामूहिक चेतना का प्रदर्शन है। भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति के संयोजक केके वर्मा ने पार्क में उपस्थित नगरवासियों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और सभी से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे संतान की तरह पालें।

इस पौधारोपण अभियान में स्टैंड विद नेचर से शुभाष अरोड़ा, योगेश कुमार, सुरेंद्र बवेजा, मास्टर सुरेंद्र पिलानिया, विद्या देवी, आकाश लाडवाल, युवा कवि अंकुर अग्रवाल समेत संगठन के अनेक कार्यकर्ता का सहयोग रहा। कार्यक्रम का समन्वय स्वयं डॉ. लोकेश भिवानी ने किया, जिनके नेतृत्व में स्टैंड विद नेचर निरंतर हरियाणा सहित पूरे देश में हरियाली व पर्यावरण संरक्षण के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : वैश्य महाविद्यालय में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित