Bhiwani News : दर्शना घणघस ने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में जीता गोल्ड मेडल

0
225
Bhiwani News : दर्शना घणघस ने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में जीता गोल्ड मेडल
वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता दर्शना घणघस।

(Bhiwani News) भिवानी। अमेरिका में 26 जून से 6 जुलाई तक चल रही वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में गांव धनाना निवासी चेयरमैन दलीप सिंह घणघस की पौत्रवधू दर्शना घणघस ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए गोल्ड मेडल जीत कर नारी सशक्तिकरण की एक मिसाल पेश की है। दर्शना घणघस ने अपनी जीत का श्रेय अपने परिजनों व कोच को देते हुए कहा कि शादी के बाद भी महिला को परिजनों का सहयोग मिले तो वह आसमान की बुलंदियों को छू सकती है।

अपनी बेटी पर पूरा गर्व

उन्होंने कहा कि शादी के बाद उसके ससुराल वाले पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने जो सफलता हासिल की है वह सब उनके सहयोग, आशीर्वाद व मार्गदर्शन का परिणाम है। चेयरमैन दलीप सिंह घणघस ने दर्शना घणघस को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे हमारी बहु नहीं बेटी है हमें अपनी बेटी पर पूरा गर्व है। इसे महिलाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि दर्शना घणघस के गोल्ड मेडल जीतने से पूरे धनाना गांव में खुशी का माहौल है तथा बधाई व शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : करोड़ों के घोटाले में संलिप्त रजिस्ट्री क्लर्क व नंबरदार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने तीन साल बाद किया गिरफ्तार