Barara News : गवर्नमेंट मॉडल स्कूल बराड़ा में स्टैम मेला-2025 आयोजित

0
253
Barara News : गवर्नमेंट मॉडल स्कूल बराड़ा में स्टैम मेला-2025 आयोजित
Barara News : गवर्नमेंट मॉडल स्कूल बराड़ा में स्टैम मेला-2025 आयोजित

Barara News | बराड़ा । गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बराड़ा में स्टैम मेला 2025 का आयोजन किया गया। मेले में विद्यार्थियों ने स्टैम मंच द्वारा संचालित विज्ञान और गणित पर आधारित विभिन्न प्रोजेक्ट और मॉडल की प्रदर्शनी लगाई। स्टैम मंच मेले में स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने चार्ट व अन्य सहायक साधनों द्वारा प्रोजेक्ट के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी को प्रदान किया।

स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू बाला ने यह कहा कि यह प्रोग्राम सरकार द्वारा चलाए गए सराहनीय प्रोजेक्ट में से एक है। इससे विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है। इस स्टैम मेले को सफल बनाने के विकास शर्मा व अन्य अध्यापकों ने मुख्य भूमिका निभाई। इस अवसर पर एसएमसी सदस्य एवं कई अभिभावक भी उपस्थित रहे।

National News : नब्ज नहीं पकड़ पा रहे है राहुल अभी भी, संगठन में फेरबदल खानापूर्ति