Delhi Crime News : दिल्ली के वसंत कुंज से बांग्लादेशी नागरिक काबू

0
139
Delhi Crime News : दिल्ली के वसंत कुंज से बांग्लादेशी नागरिक काबू
Delhi Crime News : दिल्ली के वसंत कुंज से बांग्लादेशी नागरिक काबू

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी है। ज्ञात रहे कि पुलिस ने बीते वर्ष राज्यपाल के आदेश के बाद यह अभियान शुरू किया था जिसमें उन विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर उनके मूल देश भेजा जा हरा है जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे जिन लोगों को पकड़ा जा रहा है उनमें से ज्यादात्तर संख्या बांग्लादेशी नागरिकों की है।

इस तरह भारत में घुसे थे

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। वसंतकुंज साऊथ थाना पुलिस ने अवैध रूप से वसंतकुंज इलाके में रह रहे 17 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। यह सभी एक ही परिवार के हैं और लंबे समय से भारत में रह रहे थे। उनके परिवार का मुखिया अपनी पत्नी के साथ नदी व जंगल के रास्ते भारत में घुसा था। जिसके बाद से वह वापस नहीं गया। फिलहाल पुलिस ने एफआरआरओ दिल्ली की मदद से इनके निर्वासन प्रक्रिया शुरू कर दी है और वर्तमान में इन्हें निर्वासन केंद्र भेज दिया गया है।

सूचना के आधार पर की कार्रवाई

पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह की टीम इलाके में गश्त पर थी। टीम को लंबे समस से बिना वैध दस्तावेजों के उनके इलाके में रह रहे 17 बांग्लादेशी नागरिकों की सूचना मिली। इंस्पेक्टर रतन सिंह, एसआई उपेंद्र सिंह, एसआई प्रीति की टीम ने सूचना पुख्ता की और छापेमारी की सभी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में किसी के पास से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।

जांच में सामने आया कि सभी एक ही परिवार के हैं और गांव तेलीपारा, थाना नागेश्वरी, जिला कुरीग्राम, बांग्लादेश के रहने वाले हैं। निर्वासन प्रक्रिया के दौरान हिरासत में ली गई एक महिला को प्रसव पीड़ा के कारण सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसने एक लड़के को जन्म दिया। नवजात लड़के सहित सभी 17 बांग्लादेशी प्रवासियों को निर्वासन के लिए हिरासत केंद्र भेजा गया है। ताकि उन्हें उनके देश भेजा जा सके।

ये भी पढ़ें : Delhi Corona Cases : दिल्ली में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी