Sanatan Ekta Padyatra: फरीदाबाद पहुंची बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा

0
131
Sanatan Ekta Padyatra: फरीदाबाद पहुंची बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा
Sanatan Ekta Padyatra: फरीदाबाद पहुंची बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया यात्रा का स्वागत
Sanatan Ekta Padyatra, (आज समाज), फरीदाबाद: 7 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर स्थित श्री कात्यायनी मंदिर से शुरू हुई बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा हरियाणा के फरीदाबाद में प्रवेश कर चुकी है। फरीदाबाद पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा ने जिरखोद मंदिर से होते हुए अरावली के मांगर कट से गुरुग्राम सड़क से फरीदाबाद में प्रवेश किया। यात्रा पाली चौक के आगे बायो मेडिकल कॉलेज में दोपहर का भोजन करेगी।

दोपहर के बाद यात्रा शुरू होकर बड़खल-पाली मार्ग, मस्जिद चौक, ईएसआई चौक होते हुए एनआईटी के दशहरा मैदान पहुंचेगी, जहां यात्रा का रात्रि ठहराव किया जाएगा। यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि हिंदुओं को जोड़ने के लिए आए हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

यात्रा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए है। ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है। पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग से निकलने की अपील की है। आपको बता दें कि यात्रा 7 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर स्थित श्री कात्यायनी मंदिर से शुरू हुई थी।

9 नवंबर को यहां से गुजरेगी

एनआईटी के दशहरा मैदान से 9 नवंबर की सुबह यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा। जिसके बाद यात्रा शुरू होकर मेट्रो मोड़ हार्डवेयर चौक सोहना-बल्लभगढ़ रोड ,सोहना टी-पॉइंट बल्लभगढ़, से होते हुए अनाज मंडी पहुंचेगी। यहां पर यात्रा दोपहर का भोजन करेगी। दोपहर के भोजन के बाद यात्रा ठऌ-19 मार्ग से एलसन चौक, जेसीबी चौक होते हुए गांव सीकरी के शगुन गार्डन पहुंचेगी।

10 नवंबर को पलवल में प्रवेश करेंगी यात्रा

सीकरी के शगुन गार्डन में रात्रि ठहराव के बाद यात्रा 10 नवंबर की सुबह फिर से शुरू की जाएगी। जिसके बाद यात्रा नेशनल हाईवे से चलते हुए पलवल जिला की सीमा में प्रवेश करेगी। पलवल के पृथला में यात्रा दोपहर का भोजन करेगी। जिसके बाद रात को पलवल के एक स्कूल में रात को विश्राम किया जाएगा। 11 नवंबर को यात्रा को फिर से चालू किया जाएगा।

16 नवंबर को वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में सम्पन्न होगी यात्रा

जिसके बाद पलवल के गांव मितरोल में यात्रा का रात्री ठहराव होगा। 12 नंवबर को गांव मितरोल से फिर से यात्रा को शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद गांव बंचारी में यात्रा दोपहर का भोजन करेगी। 12 नवंबर को होडल की मंडी में यात्रा रात्रि ठहराव करेगी। यह यात्रा 16 नवंबर को बाँके बिहारी मंदिर, वृंदावन (उत्तर प्रदेश) में संपन्न होगी।

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में 26 करोड़ की लागत से बनेंगे 30 आयुष्मान आरोग्य मंदिर