Charkhi Dadri News : सावन माह के आगमन पर बेरला गांव में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष बैठक, पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत

0
99
On the arrival of the month of Sawan, a special meeting was held in Berla village regarding environmental protection
पौधा रोपण करते भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल बेरला।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। सावन मास का अपने आप में बहुत महत्व है, प्रकृति व पर्यावरण के दृष्टिकोण से देखा जाए तो आने वाले अनेक दिन ऐसे होने जा रहे है जहां कि वर्षा की भरपूर मात्रा हमारे आसपास देखने को मिलेगी, किसी भी प्रकृति प्रेमी के लिए यह एक ऐसा सुनहरा अवसर होता है जबकि वो नई पौध का रोपण कर वातावरण को हरा भरा करने में अपना अधिक से अधिक योगदान देने के लिए हर संभव प्रयास करता है। यह बात भूतपूर्व सैनिक एवं पर्यावरण प्रेमी बलबीर सिंह मलिक ने कही। सावन मास की पूर्व संध्या पर गांव बेरला में पर्यावरण प्रकृति जैविक और पेड़ लगाने को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसके उपरांत पौधारोपण करते हुए विधिवत सावन माह के अभियान का शुभारंभ किया गया।

बलबीर सिंह मलिक ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के उपरांत आने वाले सावन मास का हमें अधिक से अधिक लाभ प्रकृति को संरक्षित व पल्लवित करने के लिए लेना चाहिए। हमारे श्रृषि मुनी भी वनों के महत्व को जानते थे, इसलिए अपनी तपो भूमि वो अधिकतर प्रकृति के निकट ही चुनते थे। सावन के महीने में मौसम पेड़ पौधों के बहुत ही अनुकूल होता है, इसलिए अगर हम सही मायनों में गुरू पर्व की महिमा को बढाना चाहते है तो आज से ही पूरे वर्षा काल के दोरान जितना हो सके अधिक से अधिक पेड़ों का रोपण करे यही संकल्प लें। इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष चरखी दादरी अनिल बेरला वेद प्रकाश चरण सिंह सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे

Charkhi Dadri News : गुरू पूर्णिमा पर भाजपा ने किया संतों का सम्मान, दिया संस्कृति संरक्षण का संदेश