जी20 शिखर सम्मेलन से दक्षिण अफ्रीका को बाहर करने का भी किया ऐलान
America Ban on South Africa (आज समाज), न्यूयॉर्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले कुछ समय से दक्षिण अफ्रीका से नाराज चल रहे हैं। इसके पीछे की वजह उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों पर किए गए अत्याचार को बताया था। इसी बात का हवाला देते हुए ट्रंप ने पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन का बहिष्कार करने की घोषणा की थी लेकिन बाद में उन्होंने अमेरिकी राजदूत को सम्मेलन में भेज दिया था। अमेरिकी राजदूत के सम्मेलन में शामिल होने पर दक्षिण अफ्रीका ने कड़ी आपत्ति जताई थी और मंच से ही अमेरिका को सीधे तौर पर नसीहत दे डाली थी।
यह बोले डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह अगले साल मियामी में होने वाले ग्रुप आॅफ 20 (ॠ20) शिखर सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका को भाग लेने से रोक रहे हैं। इसी साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल की वैश्विक बैठक में अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि के साथ किए गए व्यवहार के कारण दक्षिण अफ्रीका को दिए जाने वाले सभी भुगतान और सब्सिडी रोक देंगे। रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने सप्ताहांत में शिखर सम्मेलन समाप्त होने पर अपनी जी-20 मेजबानी की जिम्मेदारी अमेरिकी दूतावास के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि को सौंपने से इनकार कर दिया था। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, इसलिए, मेरे निर्देश पर, दक्षिण अफ्रीका को 2026 जी-20 का निमंत्रण नहीं मिलेगा, जिसका आयोजन अगले वर्ष फ्लोरिडा के मियामी शहर में किया जाएगा।
अमेरिका के बहिष्कार को किया था दरकिनार
इस साल दक्षिण अफ्रीका में हुए जी20सम्मेलन में अमेरिका के बहिष्कार को दरकिनार करते हुए सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने जी20 घोषणापत्र को स्वीकार किया था। इस घोषणापत्र पर सर्वसम्मति से बनी सहमति इसलिए भी चौंकाने वाली थी, क्योंकि अमेरिका ने इसका विरोध किया था और शिखर सम्मेलन का बहिष्कार किया था। दक्षिण अफ्रीका में हुआ जी20 सम्मेलन इसलिए भी यादगार बन गया क्योंकि इस बार एक परंपरा को तोड़ते हुए इस सम्मेलन की शुरूआत में ही दुनियाभर के नेताओं ने इस साझा घोषणापत्र को अपना लिया। आमतौर पर इसे सम्मेलन के आखिरी दिन किया जाता है। अमेरिकी ने मेजबान देश दक्षिण अफ्रीका के साथ कूटनीतिक मतभेदों के चलते इस सम्मेलन का बहिष्कार किया था।
ये भी पढ़ें : Washington Firing : अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास फायरिंग


