Ambala News : वैज्ञानिकों से कम नहीं गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के छात्र, प्रदर्शनी में बनाए शानदार प्रोजेक्ट्स : प्रधानाचार्य डॉ. राजीव सपरा

0
67
Ambala News : वैज्ञानिकों से कम नहीं गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के छात्र, प्रदर्शनी में बनाए शानदार प्रोजेक्ट्स : प्रधानाचार्य डॉ. राजीव सपरा
Ambala News : वैज्ञानिकों से कम नहीं गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के छात्र, प्रदर्शनी में बनाए शानदार प्रोजेक्ट्स : प्रधानाचार्य डॉ. राजीव सपरा
  • गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में प्रोजेक्ट प्रदर्शनी 2025 का सफल आयोजन

हरप्रीत सिंह | अंबाला सिटी । गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक संस्थान अंबाला शहर में प्रोजेक्ट प्रदर्शनी 2025 का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यातिथि के तौर पर क्षितिज इनोवेशंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंजी. अरुण पी बंसल ने शिरकत की । इंजी. अरुण पी बंसल ने अपनी उच्च शिक्षा नेशनल इंस्टीच्यू ऑफ टेक्नोलॉजी कुरुक्षेत्र से प्राप्त की ।

इसके पश्चात उन्हें 1988 में एजुकेशनल रोबोट के बनाने के लिए नेशनल अवार्ड और हरियाणा सरकार द्वारा सम्मानित किया गया । मुख्यातिथि संस्थान पहुँचने पर संस्थान प्रधानाचार्य डॉ राजीव सपरा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया। प्रोजेक्ट प्रदर्शनी के संयोजक मेजर जगजीत सिंह नारंग, रविन्द्र साईं व नवनीत गुप्ता रहे ।

छात्रों के बनाए प्रोजेक्ट्स देख मुख्यातिथि इंजी. अरुण पी बंसल ने की सराहना

गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक संस्थान में प्रोजेक्ट प्रदर्शनी 2025 में प्रोजैक्ट देखते मुख्यातिथि, प्रिंसिपल व अन्य।

इस प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा मुख्य रूप से बनाये गए प्रोजेक्ट्स मंकी क्रेन, सोलर गैस कटर, रोबोटिक फर्टिलाइजर स्प्रेयर, स्मार्ट चिमनी विद होम सिक्योरिटी सिस्टम, लिबरेशन मैनेजमेंट सिस्टम, हाइड्रो इलेक्ट्रिक डैम, ई बाइक, इलेक्ट्रिक कार व म्यूजियम आकर्षण का केंद्र रहे। मुख्यतिथि ने इतने आकर्षक और टेक्नोलॉजी बेस्ड मॉडल्स बनाने के लिए संस्थान के स्टाफ व विद्यार्थियों की प्रशंसा की । संस्थान प्रधानाचार्य डॉ राजीव सपरा ने मुख्यतिथि को स्मृति चिह्न देकर व शॉल भेंट कर सम्मानित किया ।

विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक संस्थान में प्रोजेक्ट प्रदर्शनी 2025 में मुख्यातिथि का स्वागत करते प्रिंसिपल व अन्य स्टाफ।

प्रदर्शनी प्रतियोगिता में आर्किटेक्चर विभाग में प्रथम स्थान हाउसिंग सोसाइटी द, आॅटोमोबाइल में इलेक्ट्रिक कार में प्रथम , सिविल विभाग में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ने प्रथम, कंप्यूटर विभाग में लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम प्रथम, इलेक्ट्रिकल में स्मार्ट चिमनी विद होम सिक्योरिटी सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक में रोबोटिक स्प्रेयर सिस्टम, मैकेनिकल में इलेक्ट्रिकल जनरेटर बाय स्पीड ब्रेकर मैकेनिज्म ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

संस्थान प्रधानाचार्य डॉ राजीव सपरा व मुख्यातिथि इंजी. अरुण पी बंसल ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर विभागाध्यक्ष जगजीत सिंह नारंग, रविन्द्र साईं, सुनील रॉय, पूनम सैनी, नीरज कुमार, इंद्रजीत ढींडसा, वीरेंद्र गुप्ता, पंकज गर्ग व सहयोगी स्टाफ व प्रतिभागी विद्यार्थी मौजूद रहे ।

Ambala News : अंबाला के आधे से ज्यादा गांव नशा मुक्त हुए : एसपी अजीत सिंह शेखावत