Ambala News : अंबाला के आधे से ज्यादा गांव नशा मुक्त हुए : एसपी अजीत सिंह शेखावत

0
106
Ambala News : अंबाला के आधे से ज्यादा गांव नशा मुक्त हुए : एसपी अजीत सिंह शेखावत
Ambala News : अंबाला के आधे से ज्यादा गांव नशा मुक्त हुए : एसपी अजीत सिंह शेखावत

हरप्रीत सिंह | अंबाला सिटी । अंबाला के नवनियुक्त एसपी अजीत सिंह शेखावत (Ajit Singh Shekhawat IPS) ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता की और जिला में कानून व्यवस्था, सुरक्षा, नशा मुक्ति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि नशा एक अभिशाप है और जो व्यक्ति नशे की चपेट में आ जाता है, उसका निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है।

नशे का आदी व्यक्ति किसी की बात नहीं सुनता। नशे के कारण आज दुनिया में न जाने कितने घर बर्बाद हो रहे हैं।इस बीमारी को हम सबको मिलकर खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि अंबाला जिला को नशामुक्त बनाने के लिए सरकार, पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन मिलकर जोरों से काम कर रहा है।

अंबाला में इस समय आधे से ज्यादा गांव नशामुक्त हो गए हैं। आधे से ज्यादा गांवों में नशा बेचने व खरीदने वाला कोई नहीं है। वहीं आने वाले समय में जल्द ही पूरा अंबाला नशामुक्त हो जाएगा।

नशे का खात्मा करने के लिए मिलकर करना होगा काम

एसपी ने कहा कि प्रशासन अपनी तरफ से नशे को खत्म करने का हरसंभव प्रयास कर रहा है। जगह-जगह नाके लगाकर नशा बेचने व खरीदने वालों को गिरफ्तार कर नकेल कसी जा रही है। वहीं गुप्त सूचनाओं के आधार पर भी नशे के नैक्सस को तोड़ने में पुलिस लगी है।

संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अंबाला की सीमा पंजाब और यूपी के साथ लगती है। ऐसे में बॉर्डर एरिया पर विशेष नजर रखकर नाके लगाए जा रहे हैं और चेकिंग की जा रही है।

एसपी ने कहा कि नशे पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए। वहीं इस दौरान उन्होंने प्रेस के माध्यम से जनता से भी अपील करते हुए कहा कि यदि कोई नशा बेचता या खरीदता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दें। जानकारी देने वाली की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

अंबाला एक शांतिप्रिय इलाका है और अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी

एसपी ने कहा कि जिले में अशांति फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी व छोटे-मोटे अपराध भी नहीं होने दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अंबाला में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ज्यादा दुरुस्त कर दी गई है।

पहलगाम हमले के बाद से अंबाला अलर्ट पर है, अंबाला में सर्वधर्म के लोगों ने मिलकर शांति व्यवस्था बहाल करने में काफी मदद की है और हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में भी अंबाला में ऐसे ही शांति बनी रहेगी।

Ambala News : साईक्लिंग क्लब अंबाला के डॉ. अजय गुलाटी ने 200, 300, 400, 600 किलोमीटर की साईकिल राइड जीत अंबाला का नाम चमकाया