- मीरी-पीरी चौक के पास से कूड़े के ढेर हटवाने व चौक का जीर्णोद्धार करवाने बारे हुई चर्चा
- गुरुद्वारा मंजी साहिब के जीटी रोड वाले रास्ते पर ग्रीन बेल्ट डेवलप करने की रखी मांग
- गुरुद्वारा लखनौर साहिब, मरदों साहिब व गेंदसर साहिब जाने वाले रास्ते के लिए जलबेड़ा रोड पर यूनिपोल लगवाने की रखी मांग
आज समाज नेटवर्क | अंबाला सिटी। एचएसजीएमसी मेंबर गुरतेज सिंह (94680-89045) सहित सिख नेता मेयर शैलजा सचदेवा से मिलने निगम कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मेयर को नए कार्यालय की बधाई दी और उन्हें शॉल ओढ़ाकर बधाई दी और अंबाला में विकास के किए जा रहे कार्यों के लिए उनका आभार जताया। इस दौरान सिख समाज के विभिन्न मुददों को लेकर चर्चा हुई। गुरतेज सिंह ने मेयर को बताया कि मीरी पीरी चौक के पास दुकानदारों की तरफ से कूड़ा गिराया जाता है, जिसके कारण धार्मिक चिन्हों की बेअदबी होती है। वहीं उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मीरी पीरी चौक से डंपिंग को रूकवाया जाए और चौक का दोबारा निर्माण करवाया जाए।
वहीं इसके साथ ही मंजी साहिब गुरुद्वारा के जीटी रोड साइड पर लगते रास्ते को टाइलें लगाकर पक्का किया जाए व सफाई करवाई जाए। इसके साथ ही गुरुघर के लिए ग्रीन बेल्ट का निर्माण करवाया जाए। वहीं इसके साथ ही उन्होंने गुरुद्वारा लखनौर साहिब, गुरुद्वारा गेंदसर साहिब, गुरुद्वारा मरदों साहिब की तरफ जाने वाले रास्ते के लिए मानव चौक जलबेड़ा रोड पर यूनिपोल लगवाने की मांग भी रखी गई। ताकि दूसरे शहरों से आने वाली संगत को गुरुघर तक जाने वाले रास्ते को तलाशने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। मेयर शैलजा ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
Ambala News : जिला अंबाला की 6 अदालतों में 29829 मुकदमों का निपटारा हुआ