Ambala News : मेयर शैलजा ने सुनी लक्ष्मी नगर में महिलाओं की समस्याएं तो एडवोकेट संदीप सचदेवा पहुंचे शक्तिनगर निवासियों के बीच

0
97
Ambala News : मेयर शैलजा ने सुनी लक्ष्मी नगर में महिलाओं की समस्याएं तो एडवोकेट संदीप सचदेवा पहुंचे शक्तिनगर निवासियों के बीच
Ambala News : मेयर शैलजा ने सुनी लक्ष्मी नगर में महिलाओं की समस्याएं तो एडवोकेट संदीप सचदेवा पहुंचे शक्तिनगर निवासियों के बीच

Ambala News | आज अंबाला की मेयर शैलजा संदीप सचदेवा शहर के जंडली क्षेत्र में एक आंखों के कैंप का उद्घाटन करने पहुंची। कैंप में आई हुई स्थानीय महिलाओं ने मेयर शैलजा संदीप सचदेवा को अपनी समस्या के बारे में अवगत कराया की नजदीकी एक गली में पूरा नाल टूटा हुआ है और उसका मालवा सड़क पर बिखरा हुआ है जिसे नगर निगम कर्मचारियों के द्वारा नहीं हटाया गया है।

महिलाओं की समस्या सुनकर मेयर ने खुद मौके पर पहुंचकर हालात का निरीक्षण किया और पाया की सफाई व्यवस्था और नाले की व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई थी। जिस पर उन्होंने तुरंत नगर निगम कर्मचारियों को फोन पर अवगत कराया व स्थानीय नगर निगम सदस्य से भी इस विषय में बात की। जिनके द्वारा यह कहा गया कि दो से तीन दिन में इसका हल करवा लिया जाएगा यदि नगर निगम के अधिकारी सहयोग नहीं करते हैं तो वह इस संदर्भ में मेयर से सहयोग लेंगे।

दूसरी ओर एडवोकेट संदीप सचदेवा मनोनीत सदस्य नगर निगम सेक्टर 8 और मानव चौक के बीच बसे शक्ति नगर में स्थानीय निवासियों के बीच पहुंचे। जहां पर स्थानीय निवासियों ने उन्हें अवगत कराया की सेक्टर 8 से मानव चौक की ओर जाने वाला सेशन ड्रैन् जिसकी चौड़ाई 22 फुट होनी चाहिए उनके क्षेत्र में केवल 8 से 10 फुट चौड़ा है और किसी-किसी स्थान पर तो केवल 6 फुट की ही चौड़ाई है।

इसके साथ-साथ इस नाले पर जो दीवार बनी हुई थी वह टूटकर के नाले के अंदर काफी समय से गिरी हुई है जिसके कारण नाला किनारो की कटाई करते हुए कॉलोनी की तरफ आ गया है। एडवोकेट संदीप सचदेवा से उन्होंने मांग की की नाले में मशीन लगाकर इसकी गहराई बढ़ाई जाए और साथ ही साथ जहां-जहां से नाला चौड़ा किया जा सकता है वहां पर इसकी चौड़ाई को भी बढ़ाया जाए।

शक्ति नगर वासियों ने यह भी बताया कि थोड़ी सी बरसात में ही उनके यहां घुटने घुटने पानी हो जाता है जो कि पिछले वर्ष तक दो-दो दिन तक नहीं उतरता था इस वर्ष उन्हें थोड़ी सी राहत महसूस हुई है की पानी भरने के बाद तीन से चार घंटे में उतर जाता है।

नाले के काम को करवाने के साथ-साथ शक्ति नगर वासियों ने एडवोकेट संदीप सचदेवा से पेयजल के लिए एक लाइन बिछाने और एक गली जिसमें सीवर बिछ चुका है उसे बनवाने के लिए आग्रह किया। एडवोकेट्स संदीप सचदेवा ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि वह तीनों ही कामों को नगर निगम अधिकारियों से चर्चा करके आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

मेयर शैलजा संदीप सचदेवा को कल ही उनका नवनिर्मित कार्यालय मिला था, अंबाला शहर के नागरिकों के प्रति अपने कर्तव्य को समझते हुए सचदेवा दंपत्ति अपने समय को आराम से व्यतीत करने की बजाय अंबाला के नागरिकों को जल भराव से बचने के लिए आज भी मैदान में डटे नजर आए।

Ambala News : विज ने बर्फखाना जमीन से मीटर उतारने पर एसई को लगाई फटकार