Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में हुई सर्वजातीय खाप महापंचायत, हिंदू-मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग की

0
101
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में हुई सर्वजातीय खाप महापंचायत, हिंदू-मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग की
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में हुई सर्वजातीय खाप महापंचायत, हिंदू-मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग की

21 अध्यक्षों की कमेटी की गठित
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रविवार को सर्वजातीय खाप महापंचायत हुई। महापंचायत जाट धर्मशाला में हुई। महापंचायत में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के खाप प्रतिनिधि, धर्मशालाओं के प्रधान, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रमुख और जाट महासभा के पदाधिकारी शामिल हुए। महापंचायत में हिंदू मैरिज एक्ट 1955 में संशोधन की मांग की गई।

बैठक में जाट महासभा के प्रधान जाट कृष्ण श्योकंद ने बताया कि कुछ समय पहले हुए बदलाव से समाज का ताना-बाना बिखर रहा है। परंपराओं को तोड़ा जा रहा है। अगर समय रहते इन पर कानूनन रोक नहीं लगी तो समाज का पतन तेजी से होगा। कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट से समलैंगिक विवाह की मान्यता रद्द करने पर पुनर्विचार करने की मांग की।

समलैंगिक विवाह की कानूनी मान्यता खत्म करने की भी मांग की

जाट महासभा के प्रधान कृष्ण श्योकंद के मुताबिक, महापंचायत में खास तौर पर हिंदू मैरिज एक्ट 1955 में संशोधन की मांग उठाई गई। इसमें एक ही गोत्र, गांव व गो-हांड में शादी पर रोक लगाने, लिव-इन रिलेशनशिप कानून में बदलाव और समलैंगिक विवाह की कानूनी मान्यता खत्म करने की मांग की गई। इसके लिए 21 अध्यक्षों की कमेटी बनाई गई है। अब आगे की कार्रवाई ये कमेटी करेगी।

प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी कमेटी

इन मांग को लेकर अध्यक्ष कमेटी प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और विपक्ष के साथ मुलाकात करेगी। लिव-इन रिलेशनशिप सामाजिक ढांचे को नुकसान पहुंचा रहा है। जब शादीशुदा लोग अपने परिवार को छोड़कर लिव-इन में चले जाते हैं, तो उनके बच्चों पर गलत असर पड़ता है। समाज में बढ़ रही अस्थिरता को देखते हुए सरकार को जल्द कानून बनाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में आज बारिश और तूफान का अलर्ट