Rohtak News: रोहतक में एयर होस्टेस की हेलिकॉप्टर से विदाई, देखने उमड़ी भीड़

0
68
Rohtak News: रोहतक में एयर होस्टेस की हेलिकॉप्टर से विदाई, देखने उमड़ी भीड़
Rohtak News: रोहतक में एयर होस्टेस की हेलिकॉप्टर से विदाई, देखने उमड़ी भीड़

सांघी के नवीन की सीसर खास की हैप्पी के साथ हुई शादी
Rohtak News, (आज समाज), रोहतक: हरियाणा के रोहतक में दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए हेलिकॉप्टर में पहुंचा। बड़ी संख्या में ग्रामीण हेलिकॉप्टर से आई दुल्हन को देखने के लिए पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से लैंडिंग स्थान पर पुलिस भी तैनात रही। हेलिकॉप्टर की लैंडिंग गांव के ही सत्यवती कॉलेज में हुई। यहां से दुल्हा अपनी दुल्हन को लेकर गांव सांघी पहुंचा।

दुल्हे ने हेलिकॉप्टर को 5 लाख रुपए में बुक किया था। हेलिकॉप्टर में दूल्हे-दुल्हन के साथ परिवार के 6 लोग भी आए। दूल्हे नवीन का कहना है कि परिवार के खुशी के लिए अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर में लेकर आए है। नवीन का परिवार गांव में ही खेती-बाड़ी करता है। वह शराब का कारोबार करते हैं।

दुल्हन हैप्पी पेशे से एयर होस्टेस

प्राप्त जानकारी अनुसार रोहतक के गांव सांघी के नवीन की शादी गांव सीसर खास की हैप्पी से होनी तय हुई थी। हैप्पी पेशे से एयर होस्टेस है। नवीन की शराब के ठेकों में हिस्सेदारी है। साथ ही वह फाइनेंस का भी काम करता है। दूल्हे नवीन के पिता अजीत सिंह गांव सांघी में ही खेती-बाड़ी का काम करते हैं। गत दिवस अपनी एयर होस्टेस दुल्हन को लेने के लिए नवीन हेलिकॉप्टर से सीसर खास पहुंचा।

दोनों गांव की दूरी करीब 40 किलोमीटर

परिवार का कहना है कि उनकी खुशी के लिए ही नवीन अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर में लेकर आया है। दोनों गांव की दूरी करीब 40 किलोमीटर है।
एयर होस्टेस है दुल्हन: नवीन की दुल्हन हैप्पी एयर होस्टेस है। वे ग्रेजुएट है। नवीन ने बताया कि सीसर खास से हेलिकॉप्टर ने शाम 4:50 बजे उड़ान भरी इसके 20 मिनट बाद हेलिकॉप्टर सांघी अनाज मंडी में लैंडिंग के लिए पहुंच गया।

पुलिस के जवान रहे तैनात

दुल्हन के पिता जितेंद्र ने पुलिस को सिक्योरिटी के लिए एक लेटर भी लिखा था। लैंडिंग गांव के ही सत्यवती कॉलेज में कराई गई। हेलीकॉप्टर को देखने के लिए भीड़ लगी रही। जिन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस के जवान तैनात रहे।

ये भी पढ़ें: हरियाणा की रातें शिमला से भी ठंडी, 7 डिग्री तक पहुंचा तापमान