Punjab CM News : जमाखोरी करने वालों पर होगी कार्रवाई : मान

0
104
Punjab CM News : जमाखोरी करने वालों पर होगी कार्रवाई : मान
Punjab CM News : जमाखोरी करने वालों पर होगी कार्रवाई : मान

मुख्यमंत्री ने जमाखोरी करने वालों को दी सख्त चेतावनी, कहा, जानबूझकर जरूरी वस्तुओं की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़। पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच पंजाब पर सबसे ज्यादा हमले हो रहे हैं। प्रदेश की लंबी सीमा पाकिस्तान के साथ लगती है और प्रदेश के करीब 10 जिले इस युद्ध की जद में हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट व समाचार ऐसे आए हैं कि इन जिलों में कुछ जरूरी वस्तुओं की बड़े स्तर पर जमाखोरी की जा रही है और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसी सब के चलते प्रदेश के सीएम भगवंत सिंह मान ने ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है जो जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी कर रहे हैं।

संकट के समय में मौकापरस्त न बने

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज स्पष्ट तौर पर कहा कि राज्य में जरूरी वस्तुओं की कोई कमी नहीं है और लोग संकट की इस घड़ी में घबराहट में आकर जरूरत से ज्यादा खरीदारी से बचें। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि उन्हें संकट की इस घड़ी में किसी भी चीज के बारे में घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि राज्य सरकार ने पहले ही सभी जरूरी वस्तुओं के लिए विस्तृत प्रबंध किए हुए हैं।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है, इसलिए लोग घबराहट में आकर जरूरत से यादा खरीदारी न करें। उन्होंने कहा कि जानबूझकर जरूरी वस्तुओं की कमी पैदा करने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटा जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों को कोई मुश्किल पेश न आए। उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि वे रिपोर्टिंग के दौरान संयम बरतते हुए यह सुनिश्चित करें कि इससे तनाव बढ़ने या स्थिति के और बिगड़ने जैसे हालात पैदा न हों।

भ्रामक जानकारी और अफवाह फैलाने से दूर रहें

सीएम ने कहा कि यह हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम यह सुनिश्चित करें और खासकर इन मुश्किल समयों के दौरान जनता में किसी भी तरह की घबराहट, भ्रम या गलत जानकारी न फैले। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों के मंत्रियों को राहत कार्यों की निगरानी के लिए अपने-अपने इलाकों में स्थायी तौर पर तैनात रहने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि कैबिनेट के अन्य साथी भी रोटेशन (बारी-बारी) के आधार पर इन सीमावर्ती कस्बों का दौरा करेंगे ताकि इमरजेंसी की इस स्थिति में लोगों को हर तरह की मदद का भरोसा दिया जा सके। भगवंत सिंह मान ने कहा कि कैबिनेट मंत्री फायर स्टेशनों, अस्पतालों, राशन डिपो और अन्य स्थानों का दौरा करेंगे ताकि इन क्षेत्रों के लोगों को किसी भी किस्म की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि वे बचाव कार्यों की निगरानी करते हुए अधिकारियों को जÞरूरी हिदायतें जारी करना सुनिश्चित करेंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब के 10 जिलों में रहा ब्लैकआउट